Sports

kieron pollard to be the new captain of mumbai indians capetown team rashid khan out due to injury| Kieron Pollard: MI की टीम ने कीरोन पोलार्ड को बनाया कप्तान, आगामी टूर्नामेंट से चोटिल खिलाड़ी बाहर



Mumbai Indian Cape Town: आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया. अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग से भी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस लीग में खेलने वाली मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. कीरोन पोलार्ड टीम के आगामी सीजन के लिए कप्तान होंगे. उन्हें राशिद खान की जगह पर यह जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान चोट के चलते इस लीग में फिलहाल नहीं खेल पाएंगे.
MI केपटाउन ने दी जानकारी मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘SA20 के दूसरे सीजन में कीरोन पोलार्ड MI केपटाउन के कप्तान होंगे. राशिद खान फिलहाल नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनका चोट से उबरना जारी है. MI केपटाउन राशिद के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और उम्मीद करता है कि वह जल्द ही खेल के मैदान पर वापस आएंगे.’ बता दें कि पोलार्ड पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, दो बार की CLT20 चैंपियन टीम, एक बार MLC चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं.
— MI Cape Town (@MICapeTown) January 7, 2024
MI एमिरेट्स को मिला नया कप्तान
साउथ अफ्रीका टी20 लीग की तारीखें ILT20 लीग से क्लैश कर रही हैं. ऐसे में ILT20 लीग की मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम ने निकोलस पूरन को आगामी सीजन के लिए नया कप्तान बनाया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग 10 जनवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा. वहीं, 19 जनवरी से 17 फरवरी तक ILT20 लीग का आयोजन होना है.
— MI Emirates (@MIEmirates) January 7, 2024
पोलार्ड ने किया था ये पोस्ट
कीरोन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर की थी. इस पोस्ट में लिखा एक क्वोट था, जिसमें लिखा था, ‘एक बार बारिश खत्म जाए तो सभी को छाता भारी लगने लगता है. इसी तरह जब फायदा मिलना बंद हो जाता है तो वफादारी भी खत्म हो जाती है.’ बता दें कि पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए काफी लंबे समय तक खेले हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. फिलहाल वह टीम से बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए हैं. उन्होंने आईपीएल में 189 मैच खेलते हुए 3412 रन बनाए हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024



Source link

You Missed

BJP government will fall if even one eligible voter is removed in Bengal: CM Mamata
Top StoriesNov 4, 2025

बीजेपी सरकार गिर जाएगी अगर बंगाल में एक भी योग्य मतदाता को हटाया जाए: मुख्यमंत्री ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्तमान अभियान को “तेज और राजनीतिक रूप से प्रेरित” कहा। “यदि एक भी पात्र…

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Scroll to Top