किचन की दीवार में जम गई है चिपचिपी काली गंदगी? तो अपनाएं ये उपाय, हो जाएगी साफ
हम रसोई में खाना बनाते हैं और खाना बनाते हुए जब तेल का छौंका लगाते हैं, तो उसकी भाप में तेल के कुछ कण हमारी रसोई की दीवारों और वहां पर रखे हुए मसाले के डिब्बों, चीनी के डिब्बे आदि पर जाकर जमा हो जाते हैं, जिससे दीवार पूरी तरीके से चिपचिपी होती है. इसके साथ ही उस पर गंदी मक्खियां भी बैठने लगते हैं, जो रसोई की गंदगी मानी जाती है. ऐसे में तेल का छौंका लगाने से दीवार पर जमा हुई इस चिपचिपी गंदगी को दूर करने के बारे में आइए हम आपको बताते हैं।
विनेगर से करें स्प्रे
स्थानीय व घरेलू टिप्स एक्सपर्ट सचिन कुमार श्रीवास्तव लोकल 18 से बताते हैं कि चौका लगाने के बाद अगर दीवार पर चिपचिपा सा होने लगा है, तो इसके लिए आप सबसे पहले दाग वाली जगह पर विनेगर का स्प्रे कर दें। इसके बाद डिटर्जेंट स्प्रे करें और 5 मिनट बाद तक छोड़ दें और स्क्रबर की मदद से इसे 2 मिनट के लिए रगड़ें। सारी गंदगी पिघल जाएगी और दीवार शीशे की तरह चमक जाएगी।
बेकिंग सोडा है कारगर
सचिन कुमार ने आगे बताया कि तेल से दीवार पर हो रहे चिपचिपी को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा एक कारगर उपाय है। इसके प्रयोग के लिए सबसे पहले आप 4 से 5 चम्मच बेकिंग सोडा एक कटोरी में लें और इसमें गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना दें। इसके बाद इस पेस्ट को दीवार और चिपचिपी जगह पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और आप स्कॉच बाइट की मदद से इसे रगड़कर पोछ दें। कुछ देर बाद सारे चिप चिपे दाग गायब हो जाएंगे।
नींबू का रस और डिटर्जेंट के मिश्रण का करें उपयोग
चिपचिपा दाग को छुड़ाने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में दो चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट, एक नींबू का रस, 1 चम्मच विनेगर और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इसमें आधा कप गर्म पानी मिलाएं और इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और पोछा लगाएं। आप देखेंगे कि 2 से 3 बार में ही दीवार चमक उठेगी।
इन उपायों को अपनाकर आप अपनी रसोई की दीवारों को साफ और चमकदार बना सकते हैं। तो अगली बार जब आपकी रसोई की दीवार पर चिपचिपी गंदगी जम जाए, तो इन उपायों को आजमाएं और अपनी रसोई को साफ और सुंदर बनाएं।