खुशखबरी! यूपी में इन शिल्पकारों को फ्री में मिलेगा इलेक्ट्रिक चाक, लाभ के लिए फटाफट करें आवेदन

admin

क्‍या जारी रहेगी शेयर बाजार में तेजी? ये फैक्‍टर तय करेंगे चाल

Last Updated:May 18, 2025, 07:45 ISTRampur Mati Kala Karigar: रामपुर में माटीकला कारीगरों के लिए नई योजना शुरू हुई है, जिसमें 40 पात्र कारीगरों को नि:शुल्क बिजली से चलने वाला चाक मिलेगा. आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया और दस्तावेज जरूरी हैं.X

रामपुर में माटीकला को बढ़ावा देने की पहल, पात्र माटीकला शिल्पकारों को मिलेगा मुफहाइलाइट्सरामपुर में माटीकला कारीगरों को मिलेगा मुफ्त इलेक्ट्रिक चाक.आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया और दस्तावेज जरूरी हैं.योजना का उद्देश्य माटीकला को बढ़ावा देना और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है.रामपुर: यूपी के रामपुर में माटीकला से जुड़े कारीगरों के लिए खुशखबरी है. रामपुर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय ने माटीकला को बढ़ावा देने के लिए खास योजना शुरू की है. ग्रामोद्योग अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 40 पात्र कारीगरों को नि:शुल्क बिजली से चलने वाला चाक दिया जाएगा, जिससे वे आसानी से मिट्टी के बर्तन बना सकेंगे.

जानें कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ 18 से 55 साल की उम्र वाले कुम्हार या माटीकला शिल्पकार उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यहां आवेदन करते समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता और मिट्टी कार्य का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- यूपी की अनोखी रियासत, खुशी में यहां तोपों से दी जाती थी सलामी, दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले पक्षियों के लिए बना था कमरा

ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया

रामपुर ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि लाभ पाने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी है. योजना की पूरी जानकारी और आवेदन में मदद के लिए इच्छुक कारीगर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय रामपुर में संपर्क कर सकते हैं. वहीं, जिले में पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए एक समिति भी बनाई गई है. जो आवेदन की जांच कर योग्य लोगों का चयन करेगी. यह योजना न केवल कारीगरों को तकनीकी मदद देगी, बल्कि उनके रोजगार और आय में भी इजाफा करेगी.

सरकार की इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक माटीकला को बचाना और इसमें जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. यदि आपका कोई जानकार इस काम से जुड़ा है तो जरूर आवेदन करवाएं और इस मौके का लाभ उठाएं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Rampur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में इन शिल्पकारों को फ्री में मिलेगा इलेक्ट्रिक चाक, फटाफट करें आवेदन

Source link