Uttar Pradesh

खुशखबरी! रायबरेली में होगी नौकरी की बौछार, कल से 6 मार्च तक लगेगा रोजगार मेला-job-alert-2024-rojgar-mela-will-held-February and march-in-Raebareli – News18 हिंदी



सौरभ वर्मा/रायबरेली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार देने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में आगामी 15 फरवरी से 6 मार्च तक अलग-अलग तारीख में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होकर युवा नौकरी हासिल कर सकते हैं.

रायबरेली की मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजना कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला विकास खंडवार होगा, जिसमें एक दर्जन से अधिक कंपनियां सम्मिलित हो रही हैं.

इन तारीखों में होगा रोजगार मेलापूजा यादव के मुताबिक, रोजगार मेला 15 फरवरी को विकास खंड लालगंज में, 16 फरवरी को विकास खंड सरेनी में, 17 फरवरी को अमावा में, 20 फरवरी को महाराजगंज में, 21 फरवरी शिवगढ़ में, 22 फरवरी बछरावां में, 23 फरवरी डीह में, 24 फरवरी छतोह में, 26 फरवरी जगतपुर में , 27 फरवरी ऊंचाहार में, 28 फरवरी दीन शाह गौरा में और 29 फरवरी हरचंदपुर में आयोजित होगा. इसके अलावा 1 मार्च को खीरों में, 2 मार्च को रोहनिया में, 4 मार्च को सताव में, 5 मार्च को राही में और 6 मार्च को विकासखंड सलोन में रोजगार मेला आयोजित होगा.

इन कंपनियों में मिलेगी नौकरीजानकारी के मुताबिक, मदर्सन सूमी सिस्टम, ब्राइट फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड , G4S सिक्योरिटी, सुमन एंटरप्राइजेज, पीएनजी एचआर सर्विस, वीआरसी एचआर सर्विस, वेविंग स्टाफिंग सोल्यूशन, प्रमोद टेलीकॉम, सफायर हेल्थ सॉल्यूशन, डिक्सन टेक्नोलॉजी शामिल होंगी. इसके अलावा गैंजटेक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, डॉन बोस्को टेक, एडिको ई. प्राइवेट लिमिटेड, इंटेको टेक्निकल सर्विस, जियो फाइबर, बजाज आलियांज, एससीएम गारमेंट, पुखराज हेल्थकेयर, माइक्रोमैक्स, वेलस्पन इंडिया, यजाकई इंडिया, लेंसकार्ट आदि भी रोजगार मेले का हिस्‍सा बनेंगी.

हाईस्‍कूल से लेकर आईआईटी डिप्‍लोमा तक… रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. इसके अलावा ग्रेजुएशन और आईटीआई डिप्लोमा वाले युवा भी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. रायबरेली की मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विकास खंडवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जो युवा सम्मिलित होना चाहते हैं. वह तय तारीख को अपने विकास खंड में लगने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए हाईस्‍कूल, इंटर, ग्रेजुएशन, आईटीआई की मार्कशीट, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने साथ लेकर आएं.

.Tags: Contractual jobs, Job news, Job opportunity, Jobs 18, Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 10:19 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi trying to create anarchy by demanding reservation in defence forces: Rajnath Singh
Top StoriesNov 5, 2025

राहुल गांधी द्वारा रक्षा बलों में आरक्षण की मांग करके अन्याय फैलाने की कोशिश कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

भारतीय सेना की सराहना करते हुए, सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, बल्कि…

Bhangar man’s suicide adds to what TMC says are eight deaths linked to SIR fears in West Bengal
Top StoriesNov 5, 2025

भंगार के एक व्यक्ति की आत्महत्या पश्चिम बंगाल में SIR के डर से जुड़े आठ मौतों की सूची में शामिल हो गई है जिस पर TMC ने दावा किया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसका…

Scroll to Top