Uttar Pradesh

खुशखबरी…पैरों की परेशानी है तो डायबिटीज मरीज न लें टेंशन, GSVM की इस क्लीनिक में मिलेगा पक्‍का इलाज!



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: डायबिटीज के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें पैरों से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि उन्हें एक ही जगह पर पूरा इलाज मिल सकेगा. दरअसल कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक की शुरुआत हुई है. इसमें पैरों से जुड़ी हर समस्या का इलाज इसी क्लीनिक पर मिल सकेगा.

बता दें कि शुगर और डायबिटीज मरीज अक्सर पैरों से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित रहते हैं, लेकिन अब उन्हें अपने पैरों से जुड़ी हर समस्या का इलाज एक ही जगह मिलेगा. कानपुर के डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक मरीज के पैरों का ख्याल रखेगा. शुगर मरीजों में हमेशा पैरों में घाव की समस्या बनी रहती है. अगर हल्की सी चोट भी लग जाती है तो वह घाव के रूप में तब्दील हो जाती है. वहीं, एड़ियों में अगर कटने की समस्या आने लगती है, तो सर्दी के पूरे सीजन में परेशान रहते हैं. अब इन सभी समस्याओं के हल के लिए उन्हें अलग-अलग विभागों और अलग-अलग विशेषज्ञों के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि इस क्लीनिक पर हर प्रकार का इलाज मिल सकेगा.

न्यूरोपैथी मशीन भी मंगाई गईवहीं इलाज करने के लिए खास न्यूरोपैथी मशीन भी मंगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से पैरों के किस हिस्से में अधिक दबाव पड़ रहा है, कहीं नस में खून का थक्का तो नहीं जम रहा है, यह सब चीजों का पता मशीन बताएगी. हैलट अस्पताल में डायबिटिक फुट लैब में यह न्यूरोपैथी मशीन आपके पैरों का पूरा हाल बताएगी.

डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी! इस खास बैंडेज से जल्द ठीक होंगे घाव; रिसर्च में मिली बड़ी कामयाबी

डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक की हुई है शुरुआतडॉ शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि डायबिटिक मरीजों को हमेशा पैरों में काफी समस्याएं रहती हैं. पैरों में जलन और मांसपेशियों में दर्द की समस्या लेकर भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. अब ऐसे सभी मरीजों की इलाज के लिए यहां पर विशेष डायबिटिक फुट लैब बनाई गई है. जहां पर पैरों से जुड़ी समस्याओं का सारी जांच हो सकेंगी और डायबिटिक फुट केयर क्लीनिक भी शुरू किया गया है. इससे मरीजों को बहुत सहूलियत मिलेगी.

.Tags: Diabetes, Health News, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 06:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 29, 2025

प्रैक्टिस से घर लौट रही नेशनल शूटिंग प्लेयर से बीच सड़क छेड़छाड़, बाइक सवार ने पकड़ा हाथ, फिर जो हुआ…

गाजियाबाद में राष्ट्रीय राइफल शूटिंग खिलाड़ी के साथ सड़क पर छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है.…

PM Modi speaks to new Japanese PM Takaichi, says stronger India-Japan ties vital for global peace
Top StoriesOct 29, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने नए जापानी प्रधानमंत्री ताकाइची से बात की, कहा कि भारत-जापान के मजबूत संबंध वैश्विक शांति के लिए आवश्यक हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाचि ने बुधवार को फिर से दोहराया…

Scroll to Top