Uttar Pradesh

खुशखबरी! मुरादाबाद के लोगों को जाम से मिलेगी निजात, टू व्हीलर के लिए खुला सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज



रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. कई वर्षों से निर्माणाधीन कांठ रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस पुल के कुछ हिस्से को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने दो पहिया वाहनों के लिए खोल दिया है. यह पुल करीब 90 करोड़ रुपए की लागत से बना है. पुल पर अपने दो पहिया वाहन से जा रहे रहीस अहमद ने बताया कि इस पुल को बनने से बहुत फायदा हुआ है. पहले पीली कोठी फव्वारे होकर दिल्ली रोड जाना पड़ता था. अब यहां से हम आसानी से बिना शहर में अंदर जाए दिल्ली रोड पर पहुंच जाएंगे. इससे जनता को काफी सहूलियत मिलेगी.

दरअसल उत्तराखंड से दिल्ली या फिर रामपुर, बरेली, लखनऊ आने जाने वाले वाहन चालकों को पीली कोठी, मुरादाबाद क्लब, फव्वारा तिराहे से लाकडी फाजलपुर होते हुए या फिर शहर के अंदर से होकर गुजरना पड़ता था. इस कारण वाहनों का दबाव शहर के अंदर बढ़ जाता है. इससे जाम भी लग जाता है और वाहन चालकों को भी कई किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.

समय से पूरा नहीं हुआ कामवर्ष 2017 में कांठ रोड से सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण की स्वीकृति मिली थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने काम शुरू कर दिया है. शुरुआत के कुछ दिनों में निर्माण कार्य तेजी से किया गया, लेकिन बाद में मुरादाबाद से दिल्ली और सहारनपुर अंबाला जाने वाली रेल लाइन पर बनी क्रासिंग के ऊपर पुल का ढांचा बनाने में काफी समय लग गया. इसकी वजह से सोनकपुर रेलवे ओवर ब्रिज का काम धीमी गति से होने लगा था. इस वजह से यह निर्माण कार्य निर्धारित समय से पूरा नहीं हुआ और कई वर्ष लेट हो गया.

निर्माण कार्य में विलंब होने पर मंत्री और विधायकों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की थी. प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कहा था. साथ ही इसे शुरू कराने के लिए रेलवे से वार्तालाप करने के लिए पत्र भी जारी किए थे. अब ब्रिज के लगभग तैयार होने के बाद सड़क का काम पूरा हो गया है. राज्य सेतु निगम के इंजीनियरों ने बुद्धा पार्क कांशीराम नगर के पास निकलने वाली एक दिशा की सड़क को अकबर के किले से दो पहिया वाहनों के लिए खोल दिया है. पुल खुलते ही दो पहिया वाहनों ने अब रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं अधिकारीमुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगले एक हफ्ते में आरओबी का काम कंप्लीट हो जाएगा. उसके बाद उसका औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा. उसके बाद जो रोड है उसको विकसित किया जाएगा एवं उसमें कुछ रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बनाया जा रहा है. दरअसल नगर निगम का जो पार्ट था, उसे एमडीए ने कंप्लीट कर दिया है. जबकि कुछ आवास विकास परिषद का पार्ट है, तो इन तीनों डिपार्टमेंट से कोर्डिनेट करके बहुत जल्दी काम कंप्लीट कर लेंगे और रेलवे ओवर ब्रिज लगभग 15 दिन में कंप्लीट हो जाएगा. इसके बाद पुल का लोकार्पण किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Moradabad News, Traffic rules, UP newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 10:21 IST



Source link

You Missed

India, Bahrain strengthen defence and security ties, move toward key trade and investment pacts
Top StoriesNov 3, 2025

भारत और बहरीन ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत किया, और महत्वपूर्ण व्यापार और निवेश समझौतों की ओर कदम बढ़ाया

भारत और बहरीन के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए वार्ता जारी है। विदेश मंत्री एस…

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

Scroll to Top