विकल्प कुदेशीया/बरेली : बरेली की जनता को इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शानदार तोहफा मिलने वाला है . सूत्रों के अनुसार बरेली से दिल्ली के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने एक 78 सीटर फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि फ्लाइट शुरू करने की अभी तारीख तय नहीं हुई है. उम्मीद है कि होली से पहले उड़ान शुरू हो जाएगी. बता दें अभी बरेली से दिल्ली के बीच 48 सीटर फ्लाइट का संचालन हफ्ते में 3 दिन होता है.गौरतलब है कि बरेली देश में व्यापार और विनिर्माण के मामले में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है. बरेली में विभिन्न प्रकार के उद्योग हैं, जिनमें फर्नीचर, ज़री, चीनी, और कृषि-आधारित उद्योग शामिल हैं.

इंडिगो की बरेली-जयपुर उड़ान मार्च तक शुरू हो सकती है. इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सर्दी शुरू होने के बाद बाद दिसंबर से बरेली-जयपुर रूट पर फ्लाइट का संचालन बंद चल रहा है, जबकि जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है. अभी यात्रियों को दिल्ली से जयपुर के लिए फ्लाइट पकड़नी पड़ रही है.

नहीं मिली आधिकारिक सूचनाबरेली एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल बताते हैं कि इंडिगो की बरेली से दिल्ली फ्लाइट शुरू करने की योजना तैयार हो चुकी है. एयरलाइन से बात भी हो गई है लेकिन अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. मार्च के बाद दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए तमाम एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
.Tags: Bareilly news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 21:59 IST



Source link