अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: अच्छी फसल के लिए अच्छे पौधों का होना सबसे जरूरी होता है. जब बात सब्जियों की होती है तो सब्जियों के लिए बीजों से ज्यादा जरूरी पौधे होते हैं. किसान अपने खेतों में सब्जियों के बीज लगाते हैं लेकिन न्यूट्रिशन की कमी और सही देखभाल न मिल पाने की वजह से पौधे ढंग से बड़े नहीं हो पाते हैं और इसका असर उत्पादन पर भी पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि कानपुर के सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में कृषि वैज्ञानिक किसानों के लिए पौधे तैयार करेंगे. यह पौध किसानों द्वारा दिए गए बीजों से ही तैयार होगी.किसानों को बीज लाकर यहां पर देना होगा. इसके बाद यहां पर किसानों द्वारा दिए गए बीजों को तैयार किया जाएगा. इसको तैयार होने में लगभग 20 से 25 दिन लगते हैं. जब पौधे तैयार हो जाएंगे तब इस केंद्र से किसानों को इसकी सूचना दी जाएगी और वो यहां से आकर अपने पौधे ले जाकर अपने खेतों में लगा सकेंगे. यह पौधे पूरी तरीके से ऑर्गेनिक रूप से तैयार किए जाएंगे. ऐसे में इनमें उत्पादन भी अच्छा होगा और इसके लिए किसानों को सिर्फ ₹2 का शुल्क देना पड़ेगा. जबकि एक पौधे को उगाने में लगभग 5 से ₹6 का खर्चा आता है लेकिन किसानों किसी सुविधा के लिए यहां पर मात्रा ₹2 में उनके लिए पौधे तैयार किए जा रहे हैं.कोई भी किस ले सकता है इसका फायदासेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल के प्रभारी डी पी सिंह ने बताया कि लगातार किसानों के लिए नई-नई तकनीक और उनके उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. इसी क्रम में किसानों को अच्छी फसल देने के लिए भी यहां पर काम किया जा रहा है. कोई भी किसान इसका फायदा ले सकता है. चाहे वह छोटा किसान हो या बड़ा किसान. 500 उगाने हो या 5000 पौधे उगाने हो. वह यहां पर अपने बीजों को दे सकता है और यहां पर उनके लिए पौधे उगाई जाएगी..FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:01 IST
Source link
Abraham Accords to add Kazakhstan as new member
NEWYou can now listen to Fox News articles! Kazakhstan is expected to join the Abraham Accords, officials confirmed…

