Uttar Pradesh

खुशखबरी! अब गंगा विलास क्रूज पर देसी पर्यटक भी करेंगे सफर, इतना लगेगा किराया



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. देश के सबसे लक्जरी क्रूज में शुमार गंगा विलास क्रूज एक बार फिर काशी की ओर अपनी यात्रा शुरू करने का इंतजार कर रहा है. 20 अक्टूबर को यह क्रूज काशी (कालकट्टा) पहुंचेगा. इस बार की खास बात यह है कि इस लक्जरी क्रूज पर देसी पर्यटक भी सफर कर पाएंगे. अब तक 25 पर्यटकों ने इसके लिए बुकिंग करा ली है. कोलकाता, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों के लोग भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं. बताया गया है कि इस लक्जरी क्रूज में 24 घंटे के लिए दो बेड वाले सुइट कमरों का किराया करीब 50 हजार रुपये है.

20 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचने के बाद, यह क्रूज 40 दिनों तक वहीं ठहरेगा. वाराणसी से ही देसी पर्यटक गंगा के तटों की यात्रा का आनंद उठाएंगे, जिसमें चुनार, मिर्जापुर, और गाजीपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल शामिल हैं. इसके लिए एक तीन दिन का पैकेज तैयार किया गया है, जिसका किराया लगभग 1.5 लाख रुपये के करीब है. इसके लिए इंक्वायरी भी लगातार जारी है.

देव दिवाली की धूमक्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि इस बार देव दिवाली पर भी पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा, जो इस लक्जरी क्रूज से गंगा के तटों की अद्वितीय छठा का आनंद उठाएंगे. इसके लिए मुंबई की एक टीम ने बुकिंग कराई है.

विदेशी पर्यटकों की भागीदारी20 अक्टूबर को आने वाले इस क्रूज में विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे. इसमें अधिकांश संख्या में स्विट्जरलैंड से पर्यटक शामिल हैं. कुछ पर्यटक पटना और साहबगंज में उतरेंगे, जबकि बाकी कोलकाता से काशी तक यात्रा करेंगे.

विशेष आरामदायक सुविधाएंइस लक्जरी क्रूज में कुल 36 यात्रीगण के लिए विशेष आरामदायक सुविधाएं हैं. इसमें 18 महाराजा सुइट कमरे शामिल हैं, जहां दो लोग आराम से रह सकते हैं. इसके साथ ही अनेक सुविधाएं भी हैं. यह क्रूज नदियों के रास्ते के दुनिया की सैर कराने वाला लक्जरी क्रूज है.15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 16:39 IST



Source link

You Missed

India willing to meet US halfway but does Trump want concession or submission?
Top StoriesOct 14, 2025

भारत अमेरिका के साथ बीच के रास्ते पर जाने के लिए तैयार है, लेकिन ट्रंप को क्या संघर्ष या समर्पण चाहिए?

अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतकार मॉर्गेंथाऊ ने दशकों पहले इस सच्चाई को समझ लिया था। कोई भी राज्य दूसरे…

Congress seeks probe into sexual abuse at RSS camps following suspected suicide of Kerala techie
Top StoriesOct 13, 2025

कांग्रेस ने केरल के टेक्नीशियन की आत्महत्या के संदेह के बाद आरएसएस शिविरों में यौन शोषण की जांच की मांग की

केरल पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में आरएसएस का नाम नहीं लेने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चिंता…

Scroll to Top