लखनऊ. लखनऊ-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 22545) की नियमित रूप से शुरुआत 26 मार्च यानी मंगलवार से हो चुकी है. यह ट्रेन यूपी और उत्तराखंड की राजधानी को जोड़ेगी. आईआरसीटी पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन का यात्री बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेन शुरू होते ही चेयर कार और एग्जक्यूटिव चेयर कार में में वेटिंग देखी जा रही है. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. लखनऊ-देहरादून का 545 किमी का सफर 08:20 घंटे में पूरा करेगी. यह ट्रेन सुबह 05:15 बजे लखनऊ से रवाना होगी और बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार जंक्शन पर ठहराव लेते हुए देहरादून दोपहर 13:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (22546) दोपहर 14:25 पर देहरादून से रवाना होगी और रात 22:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से होकर देहरादून जाने वाली वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस जैसी दूसरी ट्रेनें जहां लखनऊ से देहरादून तक का सफर तय करने में 11 से 14 घंटे का समय लेती हैं, वहीं वंदेभारत एक्सप्रेस 08:20 में यह दूरी तय करेगी.

1415 रुपये में देहरादून पहुंचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेसलखनऊ से देहरादून तक का चेयर कार का किराया 1415 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं, एग्जक्यूटिव क्लास का किराया 2610 रुपये है. आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, देहरादून से लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 1480 रुपये जबकि एग्जक्यूटिव क्लास का किराया 2715 रुपये है.

इन स्टेशनों पर ठहरेगी वंदेभारत एक्सप्रेसलखनऊ-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22545) लखनऊ से सुबह 05:15 बजे रवाना होने के बाद सुबह 08:33 बजे बरेली स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 08:33 से आगे के लिए प्रस्थान करेगी. सुबह 09:52 मुरादाबाज पहुंचेगी और 09:57 बजे प्रस्थान करेगी. फिर हरिद्वार जंक्शन दोपहर 12:10 बजे पहुंचेगी और 12:15 पर यहां से अंतिम ठहराव देहरादून के लिए रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन दोपहर 13:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में देहरादून से (ट्रेन नंबर 22546) दोपहर 14:25 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी और हरिद्वार 15:26 पर पहुंचेगी. फिर यहां से 5 मिनट के ठहराव के बाद 15:31 पर मुरादाबाद के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 17:40 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी और 17:45 पर बरेली के लिए रवाना होगी. बरेली स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 19:03 बजे पहुंचेगी और 19:05 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी. लखनऊ स्टेशन पर यह ट्रेन रात 10:40 बजे पहुंचेगी.
.Tags: Dehradun news, Indian Railways, Lucknow news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 17:35 IST



Source link