Uttar Pradesh

खुशखबरी! 45 दिन में चमचमा उठेंगे वाराणसी के 84 घाट, श्रद्धालु कर सकेंगे गंगा स्नान



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के खूबसूरत घाट फिर पर्यटकों से भरे दिखेंगे. गंगा का जलस्तर कम होने के बाद घाटों पर जमे सिल्ट और गंदगी को हटाने का नगर निगम ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान के तहत काम भी शुरू हो गया है और सिर्फ 45 दिन में वाराणसी के सभी 84 घाट चमचमा उठेंगे. वाराणसी के घाटों की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से 32 पम्प लगाए गए हैं. इसके अलावा स्थानीय समितियां भी पम्प के जरिए घाटों को चमकाने में जुटी हैं.

वाराणसी के अस्सी घाट, रीवा घाट, तुलसी घाट, शिवाला घाट, हरिश्चंद्र घाट, केदार घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका सहित सभी घाटों पर सफाई अभियान जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार सफाई के लिए 100 से अधिक लोग लगे हुए हैं. वाराणसी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ एनपी सिंह ने बताया कि घाटों पर जमे सिल्ट को 45 दिन में पूरी तरह साफ कर लिया जाएगा.

देव दीपावली से पहले चमचमाएंगे घाटडॉ एनपी सिंह ने बताया कि अगले एक सप्ताह में सफाई के लिए पम्प की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसके बाद यह काम युद्ध स्तर पर चलेगा. देव दीपावली से पहले घाट पूरी तरह से चमचमा उठेंगे. हालांकि पर्यटकों की परेशानी चंद दिनों में ही समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले प्राथमिकता के तौर उन घाटों को साफ किया जा रहा है, जहां पर्यटक आते और श्रद्धालु नित्य स्नान करते थे. एक सप्ताह में वे सभी प्रमुख घाट साफ हो जाएंगे.

समितियों ने भी बढ़ाया कदमबता दें कि नगर निगम के साथ स्थानीय समितियां भी घाटों की सफाई में जुट गई हैं. अलग अलग घाटों पर समितियां अपने पैसे से घाटों की सफाई कर रही हैं. अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा पम्प लगाकर घाट साफ किया जा रहा है.वहीं, दशाश्वमेध घाट पर पानी घटने के साथ गई गंगोत्री सेवा समिति ने सफाई का काम पूरा कर लिया.
.Tags: Ganga Snan, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 17:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

इन्हें इस काली रात का इंतजार, कोना पकड़कर करते हैं ऐसा काम, हमारी आपकी रूह कांप जाए, ये तनिक भी नहीं डरते

अमावस्या तंत्र साधना : ऐसा मौका साल में केवल एक बार आता है. कार्तिक माह में पड़ने वाली…

Global euthanasia lobby targets youth as assisted suicide expands
WorldnewsOct 20, 2025

वैश्विक आत्महत्या अभियान युवाओं को लक्ष्य बनाता है जैसे सहायता से आत्महत्या का विस्तार होता है

कैनेडियन शिशु मार्कस शाउटेन की मृत्यु के बाद उनके पिता माइक और मां जेनिफर शाउटेन ने अपने बेटे…

Scroll to Top