Uttar Pradesh

खुशी-खुशी मुस्लिम युवती से हिंदू युवक ने की शादी, फिर कराया खतना, 2 साल बाद लौटा घर, बोला- ‘हिंदू धर्म…’

Last Updated:November 16, 2025, 08:01 ISTMau Latest News: उत्तर प्रदेश के मऊ में एक हिंदू युवक ने पहले मुस्लिम युवती से शादी की, उसके बाद उसने खतना करा लिया. यहां तक मस्जिद में नमाज भी पढ़ी. मगर जब 2 साल बाद वह अपने घर लौटा तो उसने हैरान कर देने वाली वजह बताई है. मुस्लिम युवती पर हिंदू युवक ने लगाए गंभीर आरोप. रिपोर्ट. अभिषेक राय/मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ शहर कोतवाली इलाके के जजेज कॉलोनी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां के निवासी विशाल सिंह के साथ उसकी मुस्लिम प्रेमिका सुनैना परवीन ने जो किया वह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस घटना से युवक का सिर्फ घर ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी सन्न है और उनके मन में एक अजीब सी हलचल हो रखी है. इस घटना की चर्चा इलाके में जोरों पर है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

बता दें कि सुनैना परवीन ने पहले अपने हिन्दू प्रेमी विशाल सिंह से विवाह किया इसके बाद उसका खतना करा कर धर्म परिवर्तन कराया. हिंदू से मुस्लिम बनाया और उसे प्रताड़ित कर नमाज भी पढ़वाया. शहर कोतवाली क्षेत्र आजमगढ़ मोड़ पर स्थित एक डेंटल क्लिनिक पर विशाल सहायक के लिए काम करते थे. उसी क्लिनिक पर सुनैना परवीन भी काम करती थी. मामला 2022 का है, तभी विशाल और परवीन का प्रेम परवान चढ़ा और सुनैना विशाल को लेकर अपने घर आंबेडकर नगर जिले के मुरादपुर गांव चली गई. विशाल दो वर्षो तक उसके साथ रहा फिर सुनैना उसे लेकर ननिहाल आसाम चली गई. जहां सुनैना के परिवार वाले विशाल को प्रताड़ित करने लगे और उसका खतना करा दिया साथ ही मस्जिद में नमाज पढ़वाने का काम किया.

इसी बीच जब विशाल को मौका मिला तो वह वहां से भागकर अपने घर मऊ पहुंचा और अपनी आपबीती परिवार वालों को बताई. जिसके बाद परिवार के लोग मदद के लिए पुलिस के पास गए. जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय का सहारा लिया. न्यायालय ने शहर कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए. शहर कोतवाली मुकदमा दर्ज कर पीड़ित विशाल सिंह के पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जिसमें विशाल सिंह नाम का एक ही युवक आजमगढ़ मोड़ स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर काम करता था. वहीं पर उसके साथ सुनैना नाम की एक युवती भी काम करती थी, जो उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर ले गई और उसके साथ विवाह कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का काम किया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस प्रकरण की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है. मामले में दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 07:55 ISThomeuttar-pradeshमुस्लिम युवती से हिंदू युवक ने की शादी, फिर कराया खतना, 2 साल बाद लौटा घर

Source link

You Missed

10 मिनट में जुखाम गायब! क्या वाकई इतना असरदार है ये घरेलू नुस्खा?
Uttar PradeshNov 16, 2025

Firozabad News: फर्जी कागजात पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा तो वहीं एक फरार

फिरोजाबाद: सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब फर्जी कागजात के आधार पर…

Scroll to Top