उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को घर ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में दुल्हन ने अचानक कार रुकवाई और बाथरूम चली गई. इसके बाद दूल्हा भी उसके पीछे-पीछे पहुंचा, लेकिन जो हुआ वह किसी ने सोचा भी नहीं था. दुल्हन ने कार से कूदकर भाग निकली और दूल्हा उसके पीछे दौड़ पड़ा.
घटना मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे के पास की है. यहां के गणेश घाट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट मैरिज के बाद घर लाई जा रही दुल्हन बीच रास्ते कार से कूदकर भाग गई. इस घटना से हाईवे पर देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. छजलैट क्षेत्र के गांव मुंडाला निवासी विजेंद्र सिंह का दावा है कि उसने रुद्रपुर निवासी महिला से कोर्ट मैरिज की थी. शनिवार को वह दुल्हन को कार से अपने घर ला रहा था. कार में बिचौलिया अनुज चौधरी भी मौजूद था. इसी बीच दुल्हन और उसकी सहेली ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और कार रुकवाकर कूदकर भाग निकलीं. दोनों महिलाएं नए बाईपास की तरफ दौड़ीं.
शादी पर उठे सवालअनुज चौधरी का आरोप है कि बिचौलिया मंजू ने एक लाख रुपये लेकर यह शादी कराई थी. रुद्रपुर कोर्ट में विवाह की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दुल्हन को घर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में यह ड्रामा हुआ. पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने अपना सही पता और पूरा प्रकरण स्पष्ट नहीं बताया. प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस का कहना है कि महिलाओं के ठगी गिरोह से जुड़े होने की संभावना है. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.