Last Updated:May 25, 2025, 13:34 ISTUP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें अपनी मौत की वजह बताई.ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित.हाइलाइट्समहिला ने ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या की.वीडियो में महिला ने ननद और ससुर को जिम्मेदार ठहराया.मुरादाबाद: जब किसी लड़के या लड़की को प्यार होता है तो वो साथ रहने के सपने सजो लेता है. यहां तक कि साथ जीने मरने की कसमें वादे भी हो जाते हैं. मगर कभी-कभी ये सब बस कुछ पल का ही होता है. यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे जानकर हक कोई हैरान है. यहां लव मैरिज के चार महीने बाद ही ससुराल वालों से तंग आकर मुरादाबाद में युवती ने लाइव सुसाइड कर लिया. युवती ने मरने से पहले वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई और कहा- मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता…
मामला भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव का है. यहां अमरीन नाम की लड़की की शादी जुनैद नाम के युवक के साथ हुई थी. जुनैद के घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन जुनैद ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अमरीन से शादी की थी. फिर 4 महीने बाद ही अमरीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दुल्हन ने प्यार से लगाया फोन, बोली – ‘शाम हो गई, बारात कहां है?’ दूल्हे से मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी
महिला ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में महिला कह रही थी, ‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं. जब से मेरा मिसकैरेज हुआ है. तब से ननद और ससुर काफी परेशान करते हैं. कभी लाइट काट देना, कभी खाने पर कुछ कहना होता रहता है.’ अमरीन वीडियो में आगे अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी ननद और ससुर को बताते हुए कहती है, ‘अगर मेरी मौत का कोई जिम्मेदार है तो वह मेरी ननद खतिजा और मेरे ससुर शाहिद हैं और थोड़े मेरे पति भी कसूरवार हैं. ये सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं. वह मुझे समझते नहीं हैं, उन्हें हर गलती मेरी नजर आती है. मेरे ससुर और ननद मेरे पति के कान भरते रहते हैं.’
अमरीन ने वीडियो में कहा कि मैंने बहुत बर्दाश्त कर लिया. अब मेरे से बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है. सब मुझे कहते हैं कि तू मर जा. मेरे पति भी मुझे यही कहते हैं कि तू मरती क्यों नहीं है. मेरे पति बैंगलोर में हैं और मेरा ससुर घर में है. मुझे नहीं पता कि मरने के बाद मेरा क्या हश्र होगा. लेकिन शायद इतना बुरा तो नहीं होगा, जितना बुरा अब हो रहा है.
अकड़ में एयरपोर्ट पर घूम रहा था शख्स, अफसरों ने पूछा- कौन हो?, कहा- मैं जंदुल्लाह, सुन मच गई अफरा-तफरी
वीडियो में इतना कहने के बाद महिला दुप्पटे से फांसी लगा लेती है. अमरीन के पिता ने बताया कि अमरीन ने मरने से पहले उनके पास वीडियो कॉल किया था और वह रोते हुए कह रही थी कि अब्बा मुझे मेरे ससुराल वाले मार रहे हैं. मुझे बचा लो. पिता ने बताया कि बेटी की हालात देखकर वह कुछ लोगों के साथ तुरंत उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पहले से ही अमरीन का शव चारपाई पर पड़ा था. पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है. हालांकि अमरीन के पिता का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की. बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का कदम उठाया. उसकी हत्या हुई है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखुशी-खुशी की लव मैरिज, 4 महीने बाद पिता को किया फोन, बोली- तू मर जा…