खुशी-खुशी होटल पहुंची एक्ट्रेस, गुस्से से निकली बाहर, चीखते हुए बोली – ‘मैंने बहुत प्यार से…’ – Bhojpuri Actress Anjana Singh went to hotel room suddenly started screaming loudly when she came out in Basti UP

admin

सेमीकंडक्टर ड्रीम को बड़ा झटका, 700 करोड़ का प्लान हुआ बंद

Last Updated:May 01, 2025, 22:16 ISTBasti Latest News : बस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर बने एक होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ पहुंची. थोड़ी देर बाद ही वह गुस्से से बाहर निकलीं और बीच सड़क पर प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा से भिड़ गईं. हाई वोल…और पढ़ेंबस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर एक होटल के सामने भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और प्रोड्यूसर की टीम के बीच बवाल…बस्ती. बस्ती सदर कोतवाली के मालवीय रोड पर एक होटल के सामने बीती देर रात भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और प्रोड्यूसर की टीम के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. बीच सड़क पर जमकर गाली गलौज हुआ. दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह फिल्म की शूटिंग के लिए बीती रात बस्ती पहुंची थी. प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने अपनी टीम को एक्ट्रेस को होटल में रुकने के लिए भेजा था. जब एक्ट्रेस अंजना सिंह होटल पहुंची तो होटल में रूम बुक नहीं था. इस पर एक्ट्रेस आगबबूला हो गई. उसके बाद बीच सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एक्ट्रेस और प्रोडक्शन टीम के बीच गली-गलौज होने लगी. एक्ट्रेस अंजना सिंह ने हाथापाई शुरू कर दी. प्रोडक्शन टीम के एक व्यक्ति की कॉलर पकड़कर खींचने लगी. एक्ट्रेस अंजना सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अंजना सिंह प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा से कहती हैं, ‘अभी का अभी उसे बुलाओ. मेरे स्टाफ को अंगुली भी उठाई न तो ठीक नहीं होगा. तुम समझ नहीं रहे हो हमको. क्यों नहीं किया. जब काम नहीं आता तो क्यों बुलाया. हाथ कैसे उठाया तुमने?’ इस पर प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा कहता है कि आपने मुझे मां-बहन की गाली दी थी. इस पर एक्ट्रेस अंजना सिंह कहती हैं, ‘मैं तुम्हें 20 घंटे पिटवाती. यह हीरोगिरी हमको नहीं दिखाना. समझ में आया ना. इतने छोटे है…अगर हैसियत थी तो होटल का पैसा भरना था.’

परदेस से लौटा पति, पत्नी खुशी-खुशी गई छत में, प्यार से करती रही बातें, फिर अचानक चीखने लगी जोर से

वीडियो में अंजना सिंह के साथ आई एक युवती कहती है कि होटल वाले दो हजार रुपये मांग रहे थे. अंजना सिंह फिर चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘जब मैनर्स नहीं है तो बात न करें. मैंने बहुत प्यार से 8-10 दिन निकाले हैं. कल रात से आप लोगों को होटल का प्रॉब्लम है तो पैसे क्यों नहीं भेजे?’

वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह

गुस्से से बेकाबू हुईं अंजना प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा और एक्ट्रेस अंजना सिंह के स्टाफ के बीच भी तीखी बहस हुई. इसी बीच अंजना गुस्से से बेकाबू हो गईं. उन्होंने प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा को धक्का दे दिया. इसके जवाब में मिश्रा ने कहा कि ‘मैडम मैं आपकी इज्जत करता हूं. आपका वीडियो बन रहा है. कुछ तो ख्याल रखिए.’ इस पर अंजना सिंह कहती हैं, ‘बनने दीजिए. क्यों आ जाते हो फिल्म बनाने. जब तुमने सुबह से होटल बुक किया था तो रूम क्यों नहीं मिला. तुमने पैसे ही नहीं भेजे.’
Location :Basti,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखुशी-खुशी होटल पहुंची एक्ट्रेस, चीखते हुए आई बाहर, बोली – ‘अगर हैसियत थी तो…

Source link