खुशी-खुशी गया था दावत खाने, मोटू-मोटू कह लगे चिढ़ाने, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा… पसर गया सन्नाटा

admin

अपना घटियापन दिखा दिया... शिखर धवन उगल रहे आग, शाहिद अफरीदी का सुखा गला

Last Updated:May 11, 2025, 10:38 ISTUP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां ‘मोटू’ कहकर मजाक उड़ाना दो लोगों पर भारी पड़ गया. आइए जानते हैं पूरा माजरा…मोटू बुलाने पर भड़का शख्स. (एआई जनरेटेड तस्वीर)हाइलाइट्सआरोपी अर्जुन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.गोरखपुर: हम आज ऐसे दौर में आ गए हैं जहां करियर को बनाने के लिए हम अक्सर सेहत के साथ भी खिलवाड़ करने लगते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. हम व्यस्त होने के चलते कुछ भी उल्टा सीधा खाने लगते हैं जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है. यही वजन लोगों को चिढ़ाने का मौका बन जाता है और हंसी मजाक अपराध में कब बदल जाए कुछ नहीं कह सकते. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को कुछ लोग मोटा-मोटा कहकर चिढ़ाते थे. इस पर शख्स नाराज हो गया और 2 लोगों पर गोली चला दी.

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मजाक बनाना कितना भारी पड़ सकता है. सबके सामने अपना मजाक बनने से युवक के अंदर इतना गुस्सा भर गया था कि उसने अपने एक दोस्त के साथ पहले मजाक बनाने वाले दोनों का पीछा किया और फिर उन पर गोली चला दी. ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह है मामलाबता दें, बेलघाट इलाके का रहने वाला अर्जुन चौहान कुछ दिन पहले अपने चाचा के साथ मंदिर के पास सामुदायिक भोज में शामिल होने गया था. इस दौरान दो और मेहमानों अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उसके वजन का मजाक उड़ाया और उसे मोटू कहने लगे. उन्होंने अर्जुन को कहा कि तुम बहुत मोटे हो गए हो. इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. ये बात अर्जुन को अच्छी नहीं लगी. वो मन में गुस्सा लेकर बैठ गया.

मंत्र पढ़ रहा था पंडित, होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने दुल्हन से कहा- टॉयलेट जाना है, फिर नहीं हुई शादी

दोस्त के साथ मिलकर कर दिया अपराधफिर क्या था जैसे ही फंक्शन खत्म हुआ शख्स ने अपने दोस्त आसिफ खान के साथ मिलकर शुभम और अनिल का पीछा किया. एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने तेनुआ टोल प्लाजा के पास अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे रोकी और दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला. बाद में दोनों पर गोली चला दी. फिर दोनों दोस्त घटनास्थल से फरार हो गए.

लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों अब खतरे से बाहर हैं. शुभम चौहान के पिता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और शुक्रवार को आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखुशी-खुशी गया था दावत खाने, मोटू-मोटू कह लगे चिढ़ाने, फिर शख्स ने किया ये…

Source link