उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: प्रदेश भर में हंगामा, पुलिस ने कई जगहों पर कार्रवाई की
उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद प्रदेश भर में गर्माया हुआ है. कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर उपद्रव मचाया है. कई जगहों पर पुलिस के साथ हाथापाई और पत्थरबाजी की घटनाएं भी देखने को मिली हैं. यह विवाद उत्तराखंड में भी देखा गया है. आइए जानते हैं कि पुलिस इन उपद्रव फैलाने वालों पर क्या कार्रवाई कर रही है.
सपा पार्टी ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस मुकदमे को खत्म किया जाए. सपा पार्टी के विधायकों ने कमिश्नर को ज्ञापन दिया है कि प्रदेश का माहौल या शहर का माहौल खराब होने नहीं देना चाहते हैं. बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर मुकदमा दर्ज करने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि दुनिया भर के मुसलमान खुदा से गहरी मोहब्बत करते हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा, ‘खुदा की शान में अगर जान देनी पड़े तो हम देने को तैयार हैं, और अगर जान लेनी पड़े तो लेने को भी तैयार हैं.’
बागपत में युवकों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया
यूपी में बागपत जिले के रटौल कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी तख्तियों के साथ जुलूस निकाला. ये जुलूस खेकड़ा थाना क्षेत्र में निकाला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नामजद किया है और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग (शांति व्यवस्था भंग करने) के आरोप में चालान किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
वाराणसी में 20 नाबालिगों पर केस दर्ज
यूपी के वाराणसी में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ‘I LOVE Mohammad’ लिखे तख्ती और बैनर के साथ जलूस निकला था. करीब 20 नाबालिग के द्वारा बिना अनुमति जूलूस निकाला गया था. सोशल मीडिया पर जुलूस का वीडियो वायरल हुआ था. रामलीला के दौरान भी धार्मिक नारे लगे थे. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. जुलूस में शामिल नाबालिगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा का मामला बताया जा रहा है.
उन्नाव में 8 नामजद, 25 से 30 अज्ञात लोगों पर एफआईआर
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में जुलूस निकालने पर पुलिस पर पथराव, मारपीट करने का मामला गर्माया हुआ है. आरोपी पुलिस की रडार पर है. पुलिस ने 8 नामजद और 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शाने वारिस, आफाक अहमद, अयाज, नौशाद, सोनू समेत कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. खुफिया और LIU की टीम वीडियो फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त में जुटीं हुई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की 10 टीम आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. पुलिस अब तक 5 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई, पीएसी भी तैनात है. चार ड्रोन से की मोहल्ले की निगरानी जा रही है. शरारती तत्वों और माहौल बिगड़ने वालों से सख्ती से उन्नाव पुलिस निपटेगी. उन्नाव में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान घटना हुई थी.