IND vs ENG: इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से केवल दो कदम दूर हैं. जो रूट इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाते ही स्टीव स्मिथ जैसे घातक बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ देंगे. भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. पहला मैच 5 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.
खतरे में स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट दो शतक लगाते ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. जो रूट भारत के खिलाफ दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम पर दर्ज है. स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 शतक जमाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 10 शतक ठोके हैं.
सबसे बड़ी बादशाहत छीनने के करीब जो रूट
स्टीव स्मिथ की बादशाहत छीनने के लिए भारत के खिलाफ जो रूट को दो और टेस्ट शतक जड़ने होंगे. जो रूट ऐसे में भारत के खिलाफ 12 टेस्ट शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्टीव स्मिथ से आगे निकल जाएंगे. जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ अभी तक 31 टेस्ट मैचों में 58.54 की औसत से 2927 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड
जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 218 रन है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 154 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 13087 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 11 शतक
2. जो रूट (इंग्लैंड) – 10 शतक
3. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 8 शतक
4. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 8 शतक
5. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 8 शतक
चीते की रफ्तार से शतक ठोक रहा ये बल्लेबाज
जो रूट अभी 34 साल के ही हैं. फिटनेस को देखते हुए जो रूट 37 से 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. जो रूट ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे. जनवरी 2020 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 5,728 टेस्ट रन और 19 टेस्ट शतक जड़े हैं, उससे पता चलता हैं कि उनमें कितना दमखम है. जो रूट सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,835 रन ही दूर रह गए हैं.
साल 2020 से लेकर अभी तक जो रूट का सफर
साल 2020 – 464 टेस्ट रन, 0 शतक
साल 2021 – 1708 टेस्ट रन, 6 शतक
साल 2022 – 1098 टेस्ट रन, 5 शतक
साल 2023 – 787 टेस्ट रन, 2 शतक
साल 2024 – 1556 टेस्ट रन, 6 शतक
साल 2025 – 115 टेस्ट रन, 0 शतक (अभी जारी है)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,087 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक
7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

