SA vs ZIM: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताबी जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका ने भी नए WTC के नए चक्र का आगाज कर दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ अफ्रीका एक युवा टीम के साथ मैदान में उतरी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेब्यू में ही टीम के दो बल्लेबाजों ने ऐसी तबाही मचाई कि रिकॉर्ड्स की होड़ लग गई है. एक जिन्हें हम ‘बेबी एबी’ कहते हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी उनकी पहचान है. टेस्ट डेब्यू में भी ब्रेविस ने अपने तेवर नहीं बदले और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
55 रन पर गिरे थे 4 विकेट
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने महज 55 के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे 19 साल के बल्लेबाज लुहान डि प्रिटोरियस, जिनके कंधो पर उम्र से भी बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने खूंटा गाड़ लिया. दूसरे छोर पर आए ब्रेविस भूखे शेर की तरह जिम्बाब्वे पर टूटे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोकी.
ब्रेविस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रेविस ने टीम के लिए महज 41 गेंद में 51 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 3 चौके जबकि 4 छक्के देखने को मिले. महज 38वीं गेंद पर एक शानदार बाउंड्री लगाकर उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था. टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अब डेवाल्ड ब्रेविस के नाम दर्ज हो चुका है. कुल दो बल्लेबाजों ने अपने पहले टेस्ट में 38 से कम गेंदों में 50 रन का आंकड़ा पार किया है, लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि दूसरी पारी में हासिल की. 2008 में न्यूजीलैंड के दिग्गज टिम साउथी ने दूसरी पारी में 29 गेंदों में अर्धशतक बनाया जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल भी दूसरी पारी में 37 गेंदों में 50 रन बना चुके हैं.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: टीम इंडिया की एक और हार… इंग्लैंड बन जाएगी WTC की ‘सरताज’, ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर ‘ग्रहण’
खतरे में मैकुलम का रिकॉर्ड
डेवाल्ड ब्रेविस ऐसे बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते नजर आते हैं. ऐसे में अगर वे सेंचुरी की तरफ जाते तो ब्रैंडन मैकुलम टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी खतरे में डाल सकते थे. आगे भी इस रिकॉर्ड पर ब्रेविस का ‘ग्रहण’ देखने को मिल सकता है. मैकुलम ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंद में शतक लगाकर ये महारिकॉर्ड बनाया था.
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

