SRH vs DC: आईपीएल 2025 में सुपर संडे को बाहर हुई टीमों के बीच मुकाबले के सामने प्लेऑफ का रोमांच फीका पड़ गया. सुपर संडे को पहले सीएसके ने गुजरात 83 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे मुकाबले में रनों की बाढ़ देखने को मिली, प्लेऑफ से बाहर हुई हैदराबाद की टीम के लिए फैंस टीवी खोलने को मजबूर हो गए. केकेआर और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन हैदराबाद की तरफ से पहले ट्रेविस हेड और फिर हेनरिक क्लासेन ने अपनी पारियों से रनों का अंबार लगा दिया.
कमिंस ने जीता टॉस
पैट कमिंस ने दिल्ली की पिच पर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने में देरी नहीं. हैदराबाद के ओपनर्स भूखे शेर की तरह गेंदबाजों पर टूट पड़े. बदकिस्मती से अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन ट्रेविस हेड ने बेरहमी से बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 40 गेंद में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 76 रन की पारी खेली. इसके बाद क्लासेन ने पॉवर हिटिंग शो दिखाया और एक ऐतिहासिक पारी खेली. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव का एक महारिकॉर्ड खतरे में आ चुका है.
क्लासेन ने ठोका शतक
हेनरिक क्लासेन केकेआर के खिलाफ फुल मूड में दिखे. उन्होंने महज 37 गेंद में शतक पूरा किया जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक साबित हुआ. क्रिस गेल के क्लब में क्लासेन का भी नाम आ चुका है. उन्होंने 105 रन की पारी खेलने के लिए महज 39 गेंदे खर्च की. क्लासेन की पारी में 9 छक्के जबकि 7 चौके भी देखने को मिले. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर 250+ रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए.
ये भी पढ़ें… CSK vs GT: विदाई मैच में जीतकर भी हार गई चेन्नई… IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, धोनी की टीम पर लगा ‘धब्बा’
खतरे में सूर्या के शतकों का रिकॉर्ड
टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव भी आईपीएल में खूब बरसे हैं. उन्होंने इस सीजन भी दमदार पारियों को अंजाम दिया है. तीसरे या उससे नीचे पोजीशन पर सबसे ज्यादा शतक के मामले में सूर्या नंबर-3 पर हैं. उन्होंने बिना ओपनिंग किए आईपीएल में 2 शतक जमाए हैं. अब क्लासेन के नाम भी 2 शतक दर्ज हो चुके हैं. इसके अलावा डिविलियर्स और संजू सैमसन के नाम 3-3 शतक दर्ज हैं. क्लासेन के तूफानी शतक के चलते हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का लक्ष्य दिया है.