Sports

खत्म हुई अश्विन की चिंता, इस फैसले ने बदली बॉलर्स की जिंदगी वरना तबाह हो जाता करियर



चेन्नई: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एमसीसी के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट नियम के संबंध में संशोधन के फैसले का स्वागत किया और कहा कि गेंदबाजों को अब उन बल्लेबाजों को आउट करने में कोई संशय नहीं होना चाहिए जो गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल आते हैं.
गेंदबाजों के सपोर्ट में उतरे अश्विन
क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब () ने इस महीने के शुरू में विवादास्पद रनआउट नियम को नियम 41 ‘अनुचित खेल’ से हटाकर नियम 38 में शामिल किया जो वैध तरीके से रनआउट से संबंधित है. एमसीसी ने अपनी संहिता में नौ बदलाव किये जिसमें से एक यही है जो इस साल अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा.अश्विन ने कहा कि गेंदबाजों के छोर के बल्लेबाजों को रनआउट करने की अपील नहीं करने का फैसला करियर को खराब करने वाला हो सकता है.
बटलर को किया था रन आउट
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के एक मैच में इंग्लैंड के जोस बटलर को इसी तरह से आउट करके इस नियम की वैधता पर बहस को हवा देने वाले अश्विन ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘मेरे साथी गेंदबाजों, कृपया समझें. नॉन स्ट्राइकर छोर पर एक अतिरिक्त कदम आपके पूरे करियर को खत्म कर सकता है.’ अश्विन ने कहा, ‘इसलिए मेरी राय है कि गेंदबाजों के दिमाग में नॉन स्ट्राइकर छोर पर रनआउट करने के बारे में कोई संशय नहीं होना चाहिए. यह एक महत्वपूर्ण नियम है.’ 
आईसीसी के इस कदम को सराहा 
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि अगर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज स्ट्राइक पर आ जाए तो वह एक छक्का जड़ सकता है और ऐसा उसके एक अतिरिक्त कदम की वजह से हुआ. वहीं स्ट्राइकर बल्लेबाज शायद आउट हो जाता. अगर आप एक विकेट लेते हो तो आप अपने करियर में आगे बढ़ोगे, जबकि अगर आपकी गेंद पर छक्का लगा तो आपका करियर नीचे की ओर आ सकता है. तो इसका असर काफी बड़ा हो सकता है.’



Source link

You Missed

SCBA moves Supreme Court over ‘proof of periods’ demand from female sanitation workers in Haryana Univ
Top StoriesNov 13, 2025

हारियाणा विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों से ‘मासिक धर्म के प्रमाण’ की मांग पर SCBA ने सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक में महिला सफाई कर्मचारियों को उनकी निजता का उल्लंघन करने के दुर्भाग्यपूर्ण आरोपों…

Scroll to Top