Shubman Gill Century: आखिरकार 12 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिल गया है. भारतीय फैंस की सबसे बड़ी टेंशन अब दूर हो गई है, क्योंकि टीम के मैच विनर शुभमन गिल फॉर्म में लौट आए हैं. शुभमन गिल ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोकते हुए अपने आलोचकों को अब खामोश कर दिया है. शुभमन गिल इससे पहले पिछली 12 टेस्ट पारियों में अर्धशतक तो दूर 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. फिलहाल शुभमन गिल 132 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं.  
गिल ने बल्ले से लगाई आग
शुभमन गिल लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से परेशान थे, लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट उनके करियर के लिए संभवत: सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है. शुभमन गिल पर टेस्ट टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा था, लेकिन सही समय पर उन्होंने जबरदस्त कमबैक कर लिया है. शुभमन गिल ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में 132 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल भारत की दूसरी पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. रविवार को बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल का रौद्र रूप देखने को मिला है.  
शुभमन गिल ने ठोका तीसरा टेस्ट शतक 
शुभमन गिल के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है. शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लय हासिल करने के बाद मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट महज 30 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर नाजुक मौके पर 81 रन जोड़े थे.



Source link