नई दिल्ली: टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में 3 बड़े क्रिकेटर्स का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए 3 बड़े क्रिकेटर्स को बाहर करने की तैयारी अभी से होने लगी है. हर क्रिकेटर की तमन्ना होती है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स में खेले, लेकिन कम खिलाड़ी ही ऐसा कर पाते हैं. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिनका करियर खत्म होने की कगार पर है.
1. अजिंक्य रहाणे
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करने तक के संकेत दे दिए थे. श्रीलंका के खिलाफ मार्च में शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बहुत हद तक संभव है कि सेलेक्टर्स अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर देंगे. अजिंक्य रहाणे का टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को पिछले काफी समय से फ्लॉप होने के बावजूद लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहा. इन खराब प्रदर्शनों के साथ ही अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म हो गया है.
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो सबसे बड़ी दिक्कत उनकी कंसिस्टेंसी है, वो हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाते, यही वजह है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ऐसे बल्लेबाज को उनकी जगह फिट करना चाहते हैं जो रहाणे का लॉन्ग टर्म रिप्लेसमेंट साबित हो. हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रहाणे को लेकर कहा था, ‘रहाणे को रन बनाने होंगे और उन्हें रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे.’ गांगुली की इस बात से साफ होता है कि रहाणे को अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए रणजी में बेहतर करना होगा. श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं.
2. ऋद्धिमान साहा
मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय ऋद्धिमान साहा को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स को बता दिया है साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है. BCCI से मिले एक बड़े अपडेट से ये साफ हो गया है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है. चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऋद्धिमान साहा का चयन नहीं होगा.
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान साहा को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नए बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं.’ बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘ऋद्धिमान साहा को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, क्योंकि अब समय आ गया है जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले.’
3. ईशांत शर्मा
बीसीसीआई की ओर से खबर हाल ही में आई कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का करियर अब खत्म हो सकता है. ईशांत शर्मा को हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया. ईशांत शर्मा का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब शीर्ष गेंदबाजों में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इसके बाद शार्दुल ठाकुर आते हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं और उमेश यादव पांचवें पसंद के गेंदबाज है.’ इस बात से साफ होता है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी. ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

