Sports

खत्म होने की कगार पर था इस खिलाड़ी का करियर, अब विकेट पर विकेट लेकर मचा रहा तूफान



रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में निराशाजनक टी20 वर्ल्ड कप के तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला जिसे वह अब मैच दर मैच भुनाते जा रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबेहरा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके. साउथ अफ्रीका ने एक ओवर बाकी रहते ही 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत जीता हुआ मैच हार गया. चार मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर है. तीसरा टी20 मैच बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.इस गेंदबाज का करियर खत्म माना जा रहा था, लेकिन अचानक उसे संजीवनी मिल गई है. भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 बेहद भयानक साबित हुआ था. टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही हारकर ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई थी, जिसके लिए रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदार माना गया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.
खत्म होने की कगार पर था इस खिलाड़ी का करियर
अब भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के मुताबिक उनकी वापसी में कोच गौतम गंभीर का बड़ा रोल रहा है. इस 33 वर्ष के स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में 17 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया था. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा,‘निश्चित रूप से पिछले तीन साल काफी कठिन रहे. मैंने इस बीच अधिक से अधिक क्रिकेट खेली. मैंने घरेलू लीग में भी खेलना शुरू किया और इससे निश्चित तौर पर मुझे अपना खेल समझने में मदद मिली.’
अब विकेट पर विकेट लेकर मचा रहा तूफान
वरुण चक्रवर्ती इस साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. हाल में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर भी तब इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े हुए थे. राष्ट्रीय टीम में वापसी के संदर्भ में चक्रवर्ती ने कहा कि इसमें गंभीर की भूमिका अहम रही. उन्होंने कहा,‘हां हम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेल रहे थे और वह टीम के कोच थे. हमने निश्चित तौर पर काफी बातचीत की और उन्होंने मेरी भूमिका को लेकर काफी स्पष्टता प्रदान की.’
गौतम गंभीर ने वापसी में की मदद
वरुण चक्रवर्ती ने कहा,‘गंभीर ने मुझसे कहा कि अगर मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं. आपको केवल विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना है और टीम में आपकी भूमिका यही है. इस तरह की स्पष्टता से मुझे निश्चित तौर पर वापसी करने में मदद मिली.’ भारत दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 125 रन का लक्ष्य ही रख पाया, लेकिन चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से भारत ने अच्छी वापसी की, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (47) और गेराल्ड कोएत्जी (19) ने अटूट साझेदारी निभाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
कप्तान सूर्यकुमार के साथ हुई बातचीत
वरुण चक्रवर्ती ने कहा,‘ब्रेक के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमें परिणाम के बारे में नहीं सोचना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. हमने ऐसा किया और हम जीत के करीब भी पहुंच गए थे. जब आप छोटे लक्ष्य का बचाव करने के लिए उतरते हैं तो आपकी मानसिकता आक्रामक होती है. हम विकेट लेकर ही मैच जीत सकते थे. हम अगले दो मैच में भी इसी मानसिकता के साथ खेलेंगे, क्योंकि अब यह मैच हमारे लिए करो या मरो जैसे बन गए हैं.’



Source link

You Missed

Rlys to allocate 1st 15-minute time slot for Aadhaar-authenticated user IDs
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय रेलवे 15 मिनट का पहला समय स्लॉट आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता आईडी वाले उपयोगकर्ताओं के लिए आवंटित करेगा

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े समस्या के पैमाने को उजागर करते हैं। रेलवे ने 5,796 लोगों को गिरफ्तार…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

कानपुर समाचार: 200 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ 110 घंटे की रेड, 350 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, मिर्जा ग्रुप ने कैसे खेला जुआ

कानपुर में मिर्जा ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी, 350 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी कानपुर…

Scroll to Top