India vs England: भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत कम प्लेयर्स को ये मौका मिल पाता है. इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है. इस दौरे से एक विस्फोटक ओपनर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है.
इस प्लेयर को किया बाहर
इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने खतरनाक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया है. मयंक अग्रवाल श्रीलंका के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए थे. वहीं, पिछले काफी समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. मयंक अग्रवाल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं. भारतीय टीम से बाहर होते ही मयंक अग्रवाल के करियर पर सकंट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईपीएल में रहे फ्लॉप
मयंक अग्रवाल आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 13 मैचों में 196 रन बनाए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. मयंक कभी भी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. इसी वजह से उन्होंने अपना बैटिंग ऑर्डर भी चेंज किया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाए. मयंक अग्रवाल के रन ना बना पाने की वजह से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता था. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 7 मैच ही जीते.
सीरीज में आगे है टीम इंडिया
आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे है. पिछले साल कोरोना के मामले आने की वजह से इस सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल गया था, जोकि इस साल जुलाई में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए ऋद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा को भी टीम इंडिया में नहीं चुना है. भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Naxalite killed in encounter in Chhattisgarh’s Narayanpur
With the latest action, 248 Naxalites have been killed in separate encounters in Chhattisgarh so far this year.Of…