Sports

खत्म हो गया भारत के इन घातक प्लेयर्स का टी20 करियर! अब टीम में वापसी होगी नामुमकिन



नई दिल्ली: टी20 क्रिभारतीय क्रिकेट टीम में  जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL)  और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में कई खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है.  केट को दर्शक बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. जब बल्लेबाज मैदान पर चौके और छक्के लगाता है तब फैंस बहुत ही खुश होते हैं. टी20 क्रिकेट में हमेशा ही बल्लेबाजों का राज रहा है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सिर्फ कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल जाता है. टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. सभी युवाओं का सपना भारतीय टीम से खेलने का होता है. टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. कई प्लेयर्स काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म होने की कगार पर है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 
1. केदार जाधव 
केदार जाधव ने करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपनी टी20 डेब्यू किया था. जाधव पिछले चार साल से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 122 रन बनाए हैं. केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. जाधव की उम्र भी बढ़ रही है. ऐसे में उनकी 35 साल की उम्र और फॉर्म को देखते हुए टी20 क्रिकेट में उनकी वापसी असंभव नजर आ रही है. 
2. दिनेश कार्तिक 
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए 2006 में अपना टी20 डेब्यू किया था , लेकिन अपने खराब प्रदर्शन की वजह से वो कभी भी टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए. महेंद्र सिंह धोनी जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. कार्तिक ने भारत के लिए 32 टी20 मैचों में 399 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ वह आईपीएल में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिनेश ने 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वह पूरे सीजन रन बनाने के लिए तरसते रहे. कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी ताकि अपने खेल पर फोकस कर सकें, लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला. अब कार्तिक 36 साल हो गए हैं इस उम्र में आकर कई क्रिकेटर रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में टी20 क्रिकेट में उनकी वापसी असंभव नजर आ रही है. 
3. मनीष पांडे 
टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 39 वनडे में 709 रन बनाए हैं. वह कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके थे. उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण ही मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा दबाव आ जाता था. पांडे पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनका दोबारा टीम में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है. 
 
 



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top