Health

khoon ke cancer ke lakshan | warning signs of blood cancer | What is the first stage of blood cancer | Blood cancer symptoms and signs | ब्लड कैंसर का पहला स्टेज क्या है | ब्लड कैंसर का इलाज संभव है या नहीं | ब्लड कैंसर क्यों होता है | ब्लड कैंसर का इलाज कहां पर होता है



World Cancer Day 2025: कैंसर बेहद खतरनाक बीमारी है. कैंसर के कई स्टेज होते हैं, शुरुआती स्टेज पर कैंसर का इलाज कर इस जानलेवा बीमारी से बचा सकता है. कई बार लोग कैंसर के लक्षण को नजरअंदाज कर देते हैं. वर्ल्ड कैंसर डे पर  शारदा केयर-हेल्थसिटी  सीनियर कंसलटेंट और एचओडी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. अनिल ठकवानी से जानते हैं. ब्लड कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है. 
तीन तरह का होता है ब्लड कैंसरब्लड कैंसर तीन तरह का होता है, ल्यूकीमिया, लिंफोमा और मायलोमा समय पर सही इलाज मिलने से कैंसर से बचाव किया जा सकता है. 
ब्लड कैंसर के लक्षण ल्यूकीमिया कैंसर में थकान के साथ सांस फूलने की समस्या होती है. शरीर में रेड ब्लड सेस की संख्या कम होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी होती है, जिस वजह से सांस फूलने की समस्या होती है. स्किन पर पीलापन रहता है. एनीमिया की कमी से शरीर में थकान रहती है. 
प्लेटलेट्स की कमी शरीर में ब्लड कैंसर के शुरुआत लक्षण में एक प्लेटलेट की कमी भी होती है. प्लेटलेट की कमी की वजह से शरीर में ब्लीडिंग हो जाती है. स्किन पर लाल रैश, चोट ब्रूज होना भी ब्लड कैंसर का संकेत हो सकता है. शरीर में ब्लीडिंग कहीं से भी हो सकती है जैसे नाक से आदि. 
इंफेक्शन और फीवर इलाज कराने के बाद भी इंफेक्श और फीवर ठीक नहीं होता है तो यह ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इस संकेत को नजर अंदाज न करें. 
सूजन और गांठ शरीर के कुछ हिस्सें जैसे गर्दन, आर्मपिट या ग्रोइन के हिस्से में गांठ या सूजन हो सकती है. यह गांठ और सूजन ब्लड कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 
पसीना आना कैंसर सेल शरीर में साइटोकाइन लेवल को बढ़ा देते हैं जिस वजह से रात के समय पसीना आने लगता है. इसे मेडिकल भाषा में नाइट स्वेट करते हैं. वहीं भूख भी कम लगती है और वजन तेजी से कम होता है. 
डॉक्टर की सलाह अगर आपके शरीर में ये लक्षण नजर आते हैं तो आपको परेशान या डरने की जरूरत नहीं है, सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं अपने लक्षण बताएं. शुरूआती स्टेज पर कैंसर का इलाज संभंव है. इन लक्षणों को आम लक्षण समझकर नजरअंदाज न करें. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Justice Surya Kant to take oath on Monday as next Chief Justice of India
Top StoriesNov 23, 2025

भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायाधीश सूर्य कांत का लोकपाल पद पर शपथग्रहण मंगलवार को होगा।

अदालत का यह फैसला राज्य विधानसभा द्वारा पारित किए गए विधेयकों के साथ राज्यपाल और राष्ट्रपति के अधिकारों…

भाई-बहन के बीच जीजा ने मारी एंट्री, रास्ते में लगा लिए दो पैग, फिर जो हुआ...
Uttar PradeshNov 23, 2025

डीडीयू जंक्शन: ठंड शुरू होते ही ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ाई, कोई 13 घंटे तो कोई 11 घंटे है लेट

डीडीयू जंक्शन पर ठंड की शुरुआत के बाद ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ा गई है. लगातार ट्रेनें विलंब से…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 23, 2025

अनुपमा परमेश्वरन ने पहली प्रमुख भूमिका और दूसरी प्रमुख भूमिका के लिए इनकार कर दिया है

अनुपमा परमेश्वरन, जिन्होंने हाल ही में तेलुगु फिल्म किश्किंधा पुरी में दिखाई दी थी और ड्रैगन, द पेट…

Scroll to Top