Uttar Pradesh

खिलाड़ी ने बेज्जती का बदला लेने के लिए… कर दी क्रिकेटर की हत्या, कभी नहीं देखी होगी क्रिकेट मैच में ऐसी लड़ाई



हाइलाइट्सराजीव ने इसी साल इंटरमीडिएट के पेपर दिए थेवह एक फैक्ट्री में कपड़े की कटिंग का भी काम करता थाहाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में प्राइमरी स्कूल में ले जाकर एक छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में पुलिस एक आरोपी किशोर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें 14 मार्च की शाम को कुछ लोग 19 वर्षीय राजीव पुत्र कुंवर पाल निवासी नगला हीरा सिंह को गांव के ही प्राइमरी स्कूल में बुलाकर ले गए थे और वहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

राजीव ने इसी साल इंटरमीडिएट के पेपर दिए थे. वह एक फैक्ट्री में कपड़े की कटिंग का भी काम करता था. सरेशाम हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गई थी. मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने अगले दिन ही इस वारदात में शामिल एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया था. यह किशोर इसी गांव का रहने वाला था और हेयर कटिंग का काम करता था.

आधी रात में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा पिता, मिली प्रेग्नेंट होने की खबर, लड़की ने कहा- वो लड़का रोज मेरे साथ…

उसने बताया था कि मृतक राजीव ने एक क्रिकेट मैच के दौरान उसकी बेइज्जती कर दी थी और मारपीट कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने साथियों के साथ यह हत्या की थी. आरोपी किशोर के पास  से पुलिस को तमंचा भी मिला था. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी युवक राजेश पुत्र रमेश निवासी नगला हीरा सिंह थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया है.
.Tags: Cricket, Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 12:41 IST



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

Scroll to Top