Last Updated:June 23, 2025, 19:44 ISTAjab Gajab News : बागपत के घटौली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों की नजर उस पर पड़ी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटीजन भी दंग हैं.बागपत. बारिश का मौसम आते ही ऐसी घटनाओं की बाढ़ आ जाती है. यूपी के बागपत में उस वक्त जो हुआ, सभी हिल गए. ये घटना गांव में आग की तरह फैली और लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घटना बागपत जनपद के बालैनी क्षेत्र के घटौली गांव की है, जहां के खेतों में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 16 फीट लंबा अजगर दो बंदरों को दबोच कर निगलते हुए देखा गया. खेत में काम कर रहे युवकों की नजर जंगल के शिकारी पर पड़ी तो होश उड़ गए. लेकिन डर के बजाय गांव के कुछ बहादुर युवकों ने हिम्मत दिखाई और लाठी-डंडों से अजगर को दबोच लिया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और उसे घने जंगलों में ले जाकर छोड़ गया.हो सकता था कुछ भी
अजगर के विशालकाय जबड़े से दोनों बेजान बंदरों के शव बाहर निकाले गए. आनन-फानन में स्नैक कैचर टीम को बुलाया गया, जिसने अजगर को काबू में कर जंगल में छोड़ा. इस रोमांचक रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हिंडन नदी से निकलकर अजगर खेतों की ओर आ गया था. अगर वक्त रहते गांव के युवक न पहुंचते तो अजगर इंसान पर भी हमला कर सकता था. गांव में अब भी खौफ का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि अक्सर बरसात के मौसम में अजगर और दूसरे जानवर खेतों में घुस जाते हैं. इससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है. वन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि किसानों को सावधानी बरतनी चाहिए. अगर कोई बड़ा जानवर या जहरीला जानवर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दें.Location :Baghpat,Baghpat,Uttar Pradeshhomeajab-gajabखेतों में लेटकर कर रहा था लंच, नजर पड़ते ही गांव के लड़कों ने कर दिया हंगामा

