Last Updated:July 01, 2025, 23:39 ISTGovernment scheme for farming : सरकार की तरफ से किसानों की मदद के लिए बंपर अनुदान दिया जा रहा है. किसान भाई कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.आजमगढ़. समय के साथ खेती भी आधुनिक होती जा रही है. खेती में ‘हाथों’ की जगह अब उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे किसानी करनी आसान और सुविधाजनक हो रही है. खेती को और सुलभ और आसान बनाने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार किसानों को कृषि उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी दे रही है. इसका फायदा उठाते हुए किसान अपनी खेती को सुविधाजनक और आसान बना सकते हैं. वे नए-नए उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए बेहतर खेती कर बंपर उपज पैदा कर सकते हैं.
फायदा ही फायदाकृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के तहत किसान अपनी जरूरत के अनुसार कृषि यंत्र हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से 40 से 80% तक का अनुदान दिया जा रहा है. किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्रों को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. किसान भाई कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. कृषि विभाग के मुताबिक, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देना), इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू (फसल अवशेष का खेत में ही प्रबंधन) जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
इन योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 में कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन, कीपिंग मशीन, कंबाइन हार्वेस्टर, बैच ड्रायर, थ्रेशिंग फ्लोर आदि कृषि यंत्र और कृषि रक्षा उपकरणों के वितरण का लक्ष्य तय किया गया है. विभाग में पंजीकृत किसान कृषक उत्पादक संघ ग्रामीण आजीविका मिशन और कृषि विभाग से संबंधित किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार कृषि यंत्रों की मांग विभाग से कर सकते हैं. इस पर सरकार की ओर से तय किया गया अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा. इन उपकरणों की मदद से किसान अपनी खेती को आसान और सहज बनाते हुए फसल की दोगनी पैदावार कर सकते हैं.Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomeagricultureखेती में नहीं लगेगी मेहनत, इस योजना से हो जाएगी बाएं हाथ का खेल