Last Updated:May 13, 2025, 23:54 ISTMoradabad News : घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हमलावर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है. ग्रामीणों को आया देख, वो पुलिया के नीचे छिप गया.X
मुरादाबाद में फिर तेंदुए ने युवक पर किया हमला।हाइलाइट्समुरादाबाद में तेंदुए ने व्यक्ति पर हमला किया.घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर.वन विभाग ने 7 घंटे में तेंदुए को रेस्क्यू किया.मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद से तेंदुए के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते दिनों छजलैट थाना क्षेत्र के नक्शनदाबाद में तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. ताजा मामला ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र आलमगीरपुर गांव का है. यहां 40 साल के व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया. घायल शख्स को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है. तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है.
ऐसे पकड़ा गया
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमगीरपुर में सुनील (40) खेत पर जा रहा था, बगल से तेंदुआ गुजर रहा था. तेंदुए ने जैसे ही सुनील को देखा, देखते ही तुरंत उस पर हमला बोल दिया. तेंदुआ होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिया में घुसे तेंदुए को घेर लिया. इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी गई. वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें…300 रुपये में देंखे जादुई दुनिया…पत्तों जैसा अनोखा जीव, थाईलैंड से चीन तक इसका साम्राज्य
पकड़ने के बाद भी दहशत
तेंदुए को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए. तेंदुआ पुलिया पर बैठ गया, जिसे वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने घेर लिया. वन विभाग की टीम को तेंदुए को रेस्क्यू करने में करीब 7 घंटे से अधिक का समय लग गया. तेंदुए को रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि ग्रामीणों में अभी भी तेंदुए के हमले के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखेत जा रहा था युवक, अचानक कूद पड़ा ये जीव, वन विभाग के छूटे पसीने