Fan Fell from the 21 feet Height Stand: खेल के मैदान पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जो हर किसी का दिल दहलाकर रख सकता है. यूएसए के पिट्सबर्ग में बुधवार को एक बेसबॉल मैच के दौरान 20 साल का एक फैन स्टेडियम के स्टैंड से धड़ाम से गिर गया. यह फैन पूर्व कॉलेज फुटबॉल प्लेयर बताया जा रहा है, जिसका नाम कावन मार्कवुड है. कावन मार्कवुड बुधवार को पिट्सबर्ग पाइरेट्स और शिकागो क्यूब्स के बीच मेजर बेसबॉल लीग 2025 का मैच देखने के लिए पिट्सबर्ग के पीएनसी पार्क स्टेडियम में मौजूद थे.
खेल के मैदान पर दर्दनाक हादसा
कावन मार्कवुड के साथ इस मैच के दौरान अचानक एक बड़ा हादसा हो गया, जो किसी के भी होश उड़ाकर रख देगा. कावन मार्कवुड इस मैच में पिट्सबर्ग पाइरेट्स टीम को चीयर कर रहे थे. यह घटना ठीक उसी समय हुई जब एंड्रयू मैककचेन ने शिकागो क्यूब्स के खिलाफ पिट्सबर्ग पाइरेट्स को 4-3 की बढ़त दिलाई. कावन मार्कवुड इस दौरान जश्न मनाने लगे, लेकिन अचानक से वह स्टेडियम के स्टैंड से धड़ाम से गिर गए, जिसकी ऊंचाई करीब 21 फीट बताई जा रही है.
(@Bobbk_) May 1, 2025
स्टेडियम के स्टैंड से धड़ाम से गिरा फैन
पिट्सबर्ग के पीएनसी पार्क स्टेडियम के स्टैंड से लगभग 21 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद कावन मार्कवुड को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. कावन मार्कवुड की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जैसे ही यह बड़ा हादसा हुआ तो खेल को रोक दिया गया. कावन मार्कवुड जमीन पर बेसुध पड़े थे. इसके बाद कावन मार्कवुड को तुरंत मैदान पर मौजूद टीम ने स्ट्रेचर पर लेटाकर एलेघेनी जनरल हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया. कावन मार्कवुड का इलाज किया जा रहा था और वह मौत से जंग लड़ रहे हैं.
अब मौत से लड़ रहे जंग
एलेघेनी जनरल हॉस्पिटल में कावन मार्कवुड की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस वायरल वीडियो ने फैंस को चौंका दिया है और स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि पिट्सबर्ग के पीएनसी पार्क स्टेडियम के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कोई फुटेज जारी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सबकी पोल खोलकर रख दी है. जानकारी के मुताबिक कावन मार्कवुड ने साल 2022 में साउथ एलेघेनी हाई स्कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. कावन मार्कवुड पूर्व कॉलेज फुटबॉल प्लेयर भी हैं.