Uttar Pradesh

‘कहीं देर ना हो जाए…’, गंभीर बीमारी से जूझ रहा मासूम, जल्‍दी चाहिए 17.5 करोड़ का इंजेक्‍शन



मेरठ.  एक ही मोहल्ले में चंद दिनों के अंदर दूसरे बच्चे में स्पाइऩल मस्कुलर एट्रॉफी टाइप टू की गंभीर बीमारी के बारे में जानकर लोग हैरान हैं. गौरतलब है के बीते दिनों मेरठ के किदवई नगर के रहने वाले 11 महीने के मोहम्मद ज़ैन को भी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की बीमारी हुई थी. इस बच्चे के लिए साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन का इंतज़ाम नहीं हो पाया था. बीती 26 जनवरी को मोहम्मद ज़ैन की मौत हो गई थी. अब इसी मोहल्ले के हसन को यही गंभीर बीमारी हुई है. इसे भी साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन लगने की बात डॉक्टरों ने कही है.

मेरठ के किदवई नगर के रहने वाले 16 महीने के हसन में इस गंभीर बीमारी की पुष्टि हुई है. जब से बच्चे के माता पिता को इस गंभीर बीमारी का पता चला है उनके पैरों तले ज़मीन सरक गई है. बच्चे के पिता मोहसिन का कहना है कि लाडले की ज़िन्दगी बचाने के लिए साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसका इंतज़ाम करना असंभव है. वो कभी ज़िलाधिकारी तो कभी सांसद के यहां जाकर मदद मांग रहे हैं. मोहसिन, सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि उनके लाडले की ज़िन्दगी बचा लीजिए. परिवार ख़ून के आंसू रो रहा है.

एक ही मोहल्‍ले में दूसरा मासूम हुआ गंभीर बीमारी से पीड़ितबीते दिनों मेरठ में ही SPINAL MUSCULAR ATROPHY जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित एक बच्चे का मामला प्रकाश में आया था. बच्चे के अभिभावकों ने साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन के लिए कैंपेन चलाई थी लेकिन बीती 26 जनवरी को इंजेक्शन का इंतज़ाम न होने से बच्चे ने दम तोड़ दिया था. अब इसी मोहल्ले का रहने वाला एक और बच्चा हसन ज़िन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

गंभीर बीमारी के बारे में जानकर लोग हैरानगंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चे के पिता ने बताया कि वो अपने लाडले को लेकर दिल्ली एम्स पहुंच थे. डॉक्टरों ने बताया कि साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन से ही बच्चे की जान बच सकती है और ये इंजेक्शन जल्द से जल्द लग जाना चाहिए. बच्चा सोलह महीने का है. ऐसे में चंद दिनों के अंदर ही इंजेक्शन का इंतजा़म होना है. डॉक्टरों ने महंगे इलाज के लिए लॉटरी में बच्चे हसन का नाम शामिल करने का आश्वासन दिया है.
.Tags: AIIMS, Health and Pharma News, Latest hindi news, Meerut city news, Muscular dystrophy injection, Spinal Muscular Atrophy, Up news in hindi, UP news updatesFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 24:13 IST



Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Scroll to Top