मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रिश्तों के कत्ल का एक ऐसा मामला सामने आया, जो हर किसी को हैरान कर देगा. अपनी उम्र से आधी की प्रेमिका के कहने पर शादीशुदा प्रेमी ने उसके पिता की हत्या कर बेटे की मदद से शव को शौचालय में छिपा दिया. पुलिस ने प्रेमिका, प्रेमी और प्रेमी के बेटे, तीनों को प्रेमिका के पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला जमालपुर थाना अंतर्गत जयपट्टी कलां का है.
जयपट्टी कलां निवासी संतोष कुमार अचानक घर से गायब हो गये. घरवालों ने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. घरवालों के संदेह पर पुलिस ने गांव के रहने वाले रविन्द्र प्रसाद गौड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या कर शव को शौचालय के सीवर में छिपाने का जुर्म कबूल कर लिया.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या में मृतक की बेटी और उसके प्रेमी का हाथ है. एसपी के मुताबिक 40 वर्षीय रविन्द्र प्रसाद गौड़ संतोष कुमार की बेटी सुमन से प्यार करता था. दोनों में फोन पर बातचीत होती थी. इस बीच संतोष कुमार अपनी बेटी सुमन की शादी कहीं और करने के लिए प्रयास कर रहा था. इससे नाराज होकर प्रेमिका सुमन और प्रेमी रविन्द्र ने खौफनाक फैसला लिया. प्रेम में रास्ते का काटा बन रहे पिता को हटाने के लिए प्रेमिका ने खौफनाक साजिश प्रेमी के साथ मिल कर रची. प्रेमी रविन्द्र ने अपने घर पर संतोष कुमार को बुलाया और उनकी हत्या कर दी. शव को अपने बेटे गौतम गौड़ की मदद से घर के शौचालय के सीवर में छिपा दिया.
पुलिस ने जांच के दौरान शौचालय से शव को बरामद किया. पुलिस ने हत्या में शामिल बेटी, उसके प्रेमी और प्रेमी के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि रविन्द्र गौड़ नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई. जांच के लिए टीम बनाया गया. जिसमें यह प्रकाश में आया कि मृतक की बेटी के साथ रविन्द्र गौड़ का प्रेम संबंध था. मृतक अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दिया था. प्रेमिका के कहने पर रविन्द्र ने उसके पिता की हत्या कर दी और बेटे की मदद से शव को छिपा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 19:23 IST
Source link
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

