Uttar Pradesh

विशेष है यह वंदेभारत, 8 घंटे में प्रयागराज, चित्रकूट समेत 4 धार्मिक स्‍थल और एक ऐतिहासिक शहर, पूरा पैसा वसूल कराएगी

वाराणसी में विशेष वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन आज

वाराणसी। सामान्‍य तौर पर एक या दो बड़े शहरों को कनेक्‍ट करने के लिए वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलाई जाती हैं। पर यह वंदेभारत अपने आप में खास है, क्योंकि एक दो नहीं चार चार प्रमुख धार्मिक स्‍थलों को कनेक्‍ट करेगी। इतना ही नहीं, एक ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक शहर का भ्रमण कराएगी। सीधे शब्‍दों में कहा जाए तो यह पैसा वसूल वंदेभारत एक्‍सप्रेस है। प्रधानमंत्री आज इस वंदेभारत का उद्घाटन करने वाले हैं।

जिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी, उनमें वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

यह वंदेभारत है सबसे खास

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे खास है। यह वाराणसी यानी भगवान शिव की नगरी से शुरू होकर विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे धार्मिक स्‍थलों को कनेक्‍ट करेगी। साथ ही खजुराहो जैसे ऐतिहासिक महत्व वाले शहर को भी कनेक्ट करेगी। ट्रेन सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर वाराणसी से चलेगी और खजुराहो 1.10 बजे पहुंचेगी और वापसी में रात 11 बजे खजुराहो से चलकर वाराणसी पहुंचेगी। पूरा सफर करीब 8 घंटे का होगा। जो वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा स्टेशनों पर ठहरेगी और आखिर में खजुराहो पहुंचेगी। यह ट्रेन सात घंटा 45 मिनट में वाराणसी से खजुराहो तक का सफर तय करेगी। गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

ये भी वंदेभारत चलेंगी

इसी तरह से लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 07 घंटा 45 मिनट में लखनऊ से सहारनपुर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुढ़की और सहारनपुर रुकेगी। इससे मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सफर आसान करेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य बाकी सभी दिनों में चलेगी। इससे उत्तराखंड बॉर्डर के लोगों के लिए भी आना जाना आसान हो जाएगा।

सबसे तेज चलेगी फिरोजपुर दिल्ली वंदेभारत

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन होगी, जो अपनी यात्रा मात्र 6 घंटे 30 मिनट में पूरी कर लेगी। फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला, के बीच सफर आसान करेगी। यह ट्रेन फिरोजपुर, बटिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत में रुकेगी और आखिर में दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

दक्षिण भारत का सफर भी होगा आसान

दक्षिण भारत में ट्रेन संख्या 26651 एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा समय में 2 घंटे से अधिक की कमी लाएगी, जिससे यह यात्रा 08 घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे प्रोफेशनलों, छात्रों और पर्यटकों को तेज़ और अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

You Missed

Huge cache of arms, ammunition found after gunbattle with Maoists
Top StoriesNov 8, 2025

माओवादियों के साथ गोलीबारी के बाद बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद पाया गया

रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सरांडा जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी के…

Canada deports three foreign nationals linked to extortion targeting Punjabi business owners
Top StoriesNov 8, 2025

कनाडा ने पंजाबी व्यापारियों पर होने वाले जोर देकर उन तीन विदेशी नागरिकों को वापस भेज दिया जिन्हें जोड़ा गया था

कैनेडा में मौजूदा हिंसा और डराने वाली घटनाओं के पीछे के संगठित अपराधी समूहों को तोड़ने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मेरठ की हवा की गुणवत्ता: मेरठ में अचानक यह क्या हुआ, एएक्यूआई पहुंचा 500 पार, बिगड़े हालात, सरकार भी हुई अलर्ट, रहें सावधान

मेरठ में लगातार वायु प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत का…

Scroll to Top