कहानियों से बाहर निकला इंडियन वुल्फ बॉय दीना सनीचर, जंगलों में भेड़ियों के साथ रहता था, अंग्रेंज पकड़ कर लाए थे आगरा

admin

कहानियों से बाहर निकला इंडियन वुल्फ बॉय दीना सनीचर, जंगलों में भेड़ियों के साथ रहता था, अंग्रेंज पकड़ कर लाए थे आगरा

Last Updated:March 08, 2025, 12:27 ISTआपने बचपन से लेकर अब तक मोगली की कहानी सुनी होगी, जो जंगल में भेडियों और भालू के साथ रहता था, लेकिन क्या आपने दीना सनीचर के बारे में सुना है जिसकी कहानी रहस्य में डूबी हुई है. दीना सनीचर की किंवदंती इतिहास के स…और पढ़ेंX

दीना सनीचर ।हाइलाइट्सदीना सनीचर जंगल में भेड़ियों के साथ रहता था.अंग्रेजों ने दीना सनीचर को आगरा लाया था.आगरा में दीना सनीचर का स्टैच्यू बनाया गया है.जंगल की गहराइयों में एक ऐसी कहानी मौजूद है जिसने पीढ़ियों से लोगों की कल्पना को खुद में समेट कर रखा हुआ है. यह इंडियन वुल्फ बॉय के नाम से मशहूर दीना सनीचर की कहानी है. गुमनामी में जन्मी और रहस्य में डूबी, दीना सनीचर की किंवदंती इतिहास के सबसे दिलचस्प और रहस्यमयी किस्सों में से एक है. स्थानीय किंवदंती के मुताबिक, उसे जंगल के बीचोबीच भेड़ियों के झुंड के साथ एक गुफा में रहते हुए पाया गया था. यही दीना सनीचर अब कहानियों से निकालकर फिर जिंदा हो रहा है.

अंग्रेजी शिकारी ने खोजा था दीना सनीचर

कहानियां और किवदंतियों में सुना जाने वाला दीना सनीचर, मोगली और टार्जन से भी पहले का एक ऐसा क़िरदार था जो जंगलों में भेड़ियों के साथ रहता था.  अंग्रेजों के द्वारा लगभग 158 साल पहले बुलंदशहर के आसपास के जंगलों में दीना सनीचर को भेड़ियों के बीच उन्हीं की तरह चलते हुए झुंड में देखा गया था. कहा जाता है कि वह वुल्फ ब्वॉय था. भेड़ियों के बीच साथ पला-बड़ा था. शिकारियों ने उसे पकड़ा और आगरा सिकंदरा के अनाथ आश्रम में ले आये. भेड़ियों के वह रहकर कच्चा मांस खाता, वह बोलना नहीं जानता था जानवरों की तरह आवाज निकालता था.

कहानियों से निकला दीना सनीचर

लेकिन अब वही दीना सनीचर कहानियों से निकलकर आगरा की सड़कों पर नजर आएगा. नगर निगम के यार्ड में कबाड़ से दीना सनीचर का स्टैच्यू बनकर तैयार हो गया है. आर्टिस्ट फिरोज खान और उनके साथी आर्टिस्ट इस स्टैच्यू को बनाया है. जल्द ही दीना सनीचर का ये  स्टैच्यू  शहर के चौराहों या फिर सड़क पर नज़र आएगा.

स्टैच्यू बनाने में 1 महीने का लगा समय

आर्टिस्ट फिरोज खान कहते हैं की सबसे ज्यादा मुश्किल  दीना सनीचर के चहरे को बनाने में आई. इसके लिए उन्होंने आर्कियोलॉजिस्ट की मदद ली. चेहरे को डिजाइन करने के लिए मुंबई से आर्टिस्ट बुलाए. दीना सनीचर की बॉडी बनाने में स्क्रब इस्तेमाल किया गया है. स्क्रब को पीसकर इस स्टैचू में डाला है, इससे ओरिजिनल दीना सनीचर की शक्ल मिल सके.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 12:20 ISThomeuttar-pradeshमोगली से भी पुरानी है इंडियन वुल्फ ब्वॉय दीना सनीचर की कहानी, जानिए किस्सा

Source link