खाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं गोरखपुर की ये गली… नाम सुनकर छूट जाएगी हंसी

admin

खाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं गोरखपुर की ये गली...

Last Updated:May 12, 2025, 17:13 ISTचटोरी गली अब सिर्फ गोरखपुर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाकों से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है. अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो एक बार चटो…और पढ़ेंX

आने वाले समय में यहां और भी फूड वैरायटी जोड़ी जाएंगीहाइलाइट्सगोरखपुर की चटोरी गली फूड लवर्स के लिए स्वर्ग है.यहां देशी से विदेशी जायकों तक का अनुभव मिलता है.चटोरी गली को फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जा रहा है.गोरखपुर : गोरखपुर शहर में अब खाने के शौकीनों के लिए एक नई पहचान बनती जा रही है ‘चटोरी गली. इंदिरा बाल विहार पार्क, जो पहले सिर्फ बच्चों के खेलने का स्थान था, अब धीरे-धीरे शहर के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. लोग अब इसे चटोरी गली के नाम से जानने लगे हैं, जहां एक ही जगह पर आपको देशी से लेकर विदेशी जायकों तक का अनुभव मिल जाएगा.

इस गली में कदम रखते ही चारों ओर से लाजवाब खुशबू से आपका स्वागत होता है. यहां कबाब-पराठा की गरम तवा से उठती खुशबू हो या गोलगप्पों की तीखी-मीठी चटनी का स्वाद, हर स्टॉल पर कुछ अलग ही खासियत मिलती है. खास बात ये है कि यहां गोलगप्पों की कई वैरायटी मिलती है. पुदीना पानी, हिंग वाला पानी, मीठा पानी और यहां तक कि चॉकलेट आइसक्रीम की वैरायटी भी मिलेगी.

खाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग है चटोरी गलीइसके अलावा चटोरी गली में मोमोज और रोल की भी भरमार है. तंदूरी मोमोज, स्टीम मोमोज, फ्राइड मोमोज के साथ-साथ वेज और नॉनवेज रोल की भी लंबी लिस्ट यहां मौजूद है. यहां पर आने वाले टूरिस्ट अमित बताते हैं कि जो लोग देसी स्वाद के शौकीन हैं, उनके लिए भी यहां बहुत कुछ है. आलू टिकिया, चाट, छोले भटूरे, और मसालेदार समोसे तक.

फूड वैरायटी की भरमारनगर निगम की ओर से इसे पूरी तरह से फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित करने की योजना है. नियमित साफ-सफाई, स्टॉल्स की बेहतर साज-सज्जा और सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. आने वाले समय में यहां और भी फूड वैरायटी जोड़ी जाएंगी और इसे एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी बढ़ावा दिया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं गोरखपुर की ये गली…

Source link