Uttar Pradesh

खाने में निकला बाल तो गुस्साये पति ने पत्नी को दी दिल दहलाने वाली सजा, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्सपति द्वारा पत्नी के बाल काटे जाने का ये मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का हैइस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैआरोपी पति ने इस घटना को अपनी मां और भाई की मदद से अंजाम दिया थारिपोर्ट- सैय्यद कयाम रजा

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश से मानवता और पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक व्यक्ति के खाने में बाल निकल आया तो शख्स अपनी पत्नी से इतना नाराज हो गया कि गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी के बाल काट दिए. घटना पीलीभीत जिले की है. दरअसल गजरौला थाना अंतर्गत पड़ने वाले गांव मिलक में 30 वर्षीय सीमा की शादी जहीरूद्दीन नाम के व्यक्ति से हुई थी. जहीरूद्दीन रोज की तरह ही घर में बने भोजन को खा रहा था कि तभी उसके खाने में बाल निकल आया.

फिर क्या था. इसके बाद जहीरूद्दीन इतना नाराज हुआ कि उसने अपने भाई जमीरउद्दीन और अपनी मां जुलेखा खातून के साथ मिलकर पत्नी सीमा से गाली-गलौज और मारपीट की. इतने भी जब जहीरूद्दीन का मन ना भरा तो उसने अपनी पत्नी के बाल काट दिया और उसे गंजा कर दिया. महिला सीमा का कहना है कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी तभी से ससुराल के लोग उससे मारपीट करते हैं साथ ही दान-दहेज की मांग को लेकर भी टॉर्चर करते चले आ रहे हैं. ससुराल में लगातार उसको छोटी-छोटी बातों पर भी प्रताड़ित किया जाता है.

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला सीमा के पति जहीरूद्दीन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने फौरन ही तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए उसके पति की गिरफ्तारी कर लिया साथ ही उसको चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से गांव की महिलाओं में खौफ और डर का माहौल है और गांव की महिलाएं इस बाबत कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रही हैं. वहीं सीमा इस घटना के बाद अपने मायके पूरनपुर चली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Husband Wife Dispute, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 15:17 IST



Source link

You Missed

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि की आज तरक्की पक्की, होगा रुका काम, केले की जड़ में डालें ये 3 चीजें – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज…

Scroll to Top