Uttar Pradesh

खाने के साथ दही किया ऑर्डर, तभी उसमें दिखी भूरी चीज… मचा बवाल, वायरल वीडियो देख FSDA का एक्शन

Last Updated:December 18, 2025, 19:37 ISTGhazipur News: गाजीपुर के एक ढाबे में खाने में मरा हुआ चूहा निकला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देख प्रशासन हरकत में आई और ढाबे को सील कर दिया गया. आइए जानते हैं कि पूरी घटना क्या है.गाजीपुर खाने में चूहागाजीपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गाजीपुर में एक ढाबे में खाने में मरा हुआ चूहा निकला, जिसके बाद ग्राहक हैरान रह गए. ढाबे में खाने के दौरान दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा निकला, जिसके बाद खाना खाने वालों के होश उड़ गए. इसके बाद गाजीपुर के इस ढाबे को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.

बता दें कि यह पूरा मामला वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर स्थित सम्राट ढाबा का है, जहां खाना खाने गए कुछ लोगों की खाने की प्लेट में मरा हुआ चूहा निकला. खबरों के अनुसार, एक ग्राहक की दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा मिला. बताया जा रहा है कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कुछ लोग हाइवे से गुजर रहे थे कि इसी दौरान खाने के लिए वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर स्थित सम्राट ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके.

वीडियो बनाकर किया पोस्ट

पीड़ितों ने ढाबे पर खाने का ऑर्डर दिया. लोगों ने खाने में दही भी ऑर्डर की. जब ढाबे के वेटर ने खाना सर्व किया तो पीड़ितों के होश उड़ गए. दही की प्लेट में एक मरा हुआ चूहा पड़ा मिला, जिसके बाद पीड़ितों हैरान रह गए. पीड़ितों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. खाने की प्लेट में मरा चूहा निकलने की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद एफएसडीए हरकत में आया.

पुलिस की जांच में खामियां

एफएसडीए की एक टीम सम्राट ढाबा पहुंची और पूरे ढाबे की गहनता से जांच की. जांच के दौरान ढाबा में तमाम खामियां और अनियमितताएं मिली, जिसके बाद एफएसडीए ने तत्काल ढाबा सीज कर दिया है. हाइवे पर स्थित ढाबा में खाने की प्लेट में चूहा मिलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

खाद्य विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के. पांडे की जानकारी के अनुसार, खाने में चूहे के वायरल वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि ढाबे में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल और बर्तनों की गुणवत्ता सहित कई चीजें मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई. इसलिए हमने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और अगले आदेश तक खाना बनाने व परोसने का काम बंद रहेगा.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 19:22 ISThomeuttar-pradeshखाने के साथ दही किया ऑर्डर, तभी उसमें दिखी भूरी चीज… मचा बवाल, वीडियो वायरल

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 18, 2025

क्रिप्टोग्राफी से क्वांटम तक; 50 प्रेजेंटेशन से सजेगा साइबर सिक्योरिटी सम्मेलन

Kanpur Latest News : बढ़ते साइबर हमलों और डिजिटल सुरक्षा की चुनौतियों को लेकर एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी…

Parliament passes nuclear energy Bill
Top StoriesDec 18, 2025

Parliament passes nuclear energy Bill

NEW DELHI: Parliament on Thursday passed the Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India (SHANTI)…

Scroll to Top