Uttar Pradesh

खाने का बिल मांगने पर भड़का इंस्पेक्टर, रेस्टोरेंट संचालक को जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल



हरदोई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही यूपी पुलिस की जितनी चाहे बड़ाई करें, लेकिन गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जिससे पुलिस की किरकिरी होना लाजमी है. ताजा मामला हरदोई जिला से जुड़ा है जहां सण्डीला कोतवाल इंस्पेक्टर की सादी वर्दी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के भाई को इस बात को लेकर थप्पड़ जड़ दिया कि उसने अपने रेस्टोरेंट में खाना खाने आये कोतवाल और उनके परिवार से खाने के पैसे मांग लिए.

” isDesktop=”true” id=”6899411″ >

फिर क्या था नशेबाज कोतवाल को गुस्सा आ गया और उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक को थप्पड़ जड़ दिया. मामला हरदोई-लखनऊ रोड पर डायमंड हवेली रेस्टोरेंट का है. आरोप है कि सण्डीला इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह नशे की हालत में अपने परिवार वालों के साथ खाना खाने पहुंचें. मनपसंद खाना खाने के बाद जब पैसे देने की बारी आई और उनसे काउंटर पर भुगतान करने के लिए कहा गया तो साहब आग-बबूला हो गए.

उन्होंने आव देखा न ताव और रेस्टोरेंट संचालक नफीस को सिर्फ थप्पड़ ही नहीं जड़ा बल्कि उसे काफी खरी खोटी भी सुना डाली, जिसके बाद मामला मीडिया में पहुंचा. मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर को बचाते नजर आये, हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. हरदोई में इससे पहले शहर कोतवाल संजय पांडे का भी पीड़ित को धप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था.
.Tags: Hardoi News, UP news, UP police, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 19:56 IST



Source link

You Missed

'Mahavatar Narsimha' enters race for Best Animated Feature film at the Oscars 2026
EntertainmentNov 28, 2025

महावतार नरसिंह ओस्कर 2026 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए दौड़ में प्रवेश करता है

मुंबई: भारत की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने ग्लोबल स्टेज पर प्रवेश किया है और 98वें अकादमी…

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons

Scroll to Top