Sports

Khan Brothers shine Sarfaraz Khan century India A England Lions Musheer Khan 100 india ireland u19 world cup | खान ब्रदर्स का मैदान पर धमाल, सरफराज ने इंग्लिश टीम के सामने तो मुशीर ने U-19 वर्ल्ड कप में जड़ा शतक



Khan Brothers- Sarfaraz Khan and Musheer Khan : मुंबई के खान ब्रदर्स के लिए गुरुवार 25 जनवरी की तारीख ऐतिहासिक बन गई. दो भाइयों ने क्रिकेट मैदान पर धमाल मचाया. बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए के लिए शतक जड़ा तो वहीं, उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में आयरलैंड के सामने सेंचुरी जड़ी.
सरफराज ने इंग्लिश टीम को धोयाघरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भले ही अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन उनका बल्ला लगातार रन जोड़ रहा है. सरफराज खान ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में शतक ठोकते हुए सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने वनडे की तरह बल्लेबाजी की और 160 गेंदों पर 161 रन जोड़े. उन्होंने इस दौरान 18 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 126 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 105 रन बनाए. इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 493 रन का विशाल स्कोर बनाया. इससे पहले इंग्लैंड लॉयंस की पारी 152 रन पर सिमट गई थी.
छोटे भाई मुशीर ने वर्ल्ड कप में जमाया रंग
सरफराज ने जहां अहमदाबाद में इस मैच में बल्ले से धमाल मचाया तो वहीं, उनके छोटे भाई मुशीर खान ने ब्लोएमफोंटेन में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में गदर काट दिया. उन्होंने 106 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 118 रन की बेशकीमती पारी खेली. भारतीय टीम ने इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 301 रन का स्कोर बनाया. कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने 84 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 75 रन जोड़े. आयरलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. 
अभी तक डेब्यू का इंतजार
सरफराज खान को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हटे तो लगा कि सरफराज की किस्मत खुल सकती है लेकिन बीसीसीआई ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विराट की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल कर लिया गया. सरफराज ने अभी तक 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 3751 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 68.20 जबकि स्ट्राइक रेट 69.59 का रहा है.



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top