Sports

Khaleel Ahmed Becomes Fastest Indian Bowler to Take 50 IPL Wickets IPL 2023 LSG vs DC | IPL 2023: 25 साल के इस खिलाड़ी ने IPL में नाम की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों को पछाड़ बना नंबर-1



LSG vs DC: आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब ने कोलकाता को 7 रनों हरा दिया. दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने रहीं. इस मैच की पहली पारी में एक गेंदबाज ने दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर अपना नाम दर्ज कर लिया. ये कारनामा दिल्ली कैपिटल्स के 25 साल के तेज गेंदबाज ने कर दिखाया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस गेंदबाज ने बनाया कीर्तिमान 
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने लखनऊ के खिलाफ मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 35 मैचों में हासिल कर ली. खलील ने अपने 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए. इसी के साथ उन्होंने अपने 35वें मुकाबले में 50 विकेट पूरे कर लिए. 
दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा 
खलील ने इसी रिकॉर्ड के साथ भारत के दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले ये उपलब्धि स्पिनर अमित मिश्रा के नाम थी. जिन्होंने 37 मैच खेलते हुए 50 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन अब खलील के नाम ये रिकॉर्ड हो गया. इसके अलावा मोहित शर्मा ने 39 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे जबकि आरपी सिंह, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 40 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है. 
लंबे समय से थे क्रिकेट से दूर 
बता दें, कि खलील लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे. चोट के कारण वह लगभग पूरे घरेलू सीजन से ही बाहर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अच्छी वापसी की है. खलील ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच अक्टूबर 2022 में खेला था. वह IPL में 50 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले 60वें गेंदबाज बन गए हैं जबकि इस लिस्ट में वह भारत के 27वें तेज गेंदबाज बने हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top