बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिन खेतों में कुछ दिन पहले तक सुनहरी बालियां लहरा रही थीं, आज वहां सिर्फ कीचड़ और मायूसी है. धान की फसलें बर्बाद होने से किसान टूट चुके हैं. इस हालात को देखते हुए सोमवार को सैकड़ों किसान डीएम ऑफिस पहुंचे और मुआवजे की गुहार लगाई.
किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश ने उनकी धान की फसलों को बर्बाद कर दिया है. उनकी मेहनत और परिश्रम का फल अब कीचड़ और मायूसी में बदल गया है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वे अपनी फसलों को फिर से उगा सकें.
प्रशासन ने जल्द सर्वे का आश्वासन दिया है. डीएम ने कहा कि जल्द ही एक टीम किसानों के साथ जाकर उनकी फसलों का सर्वे करेगी और मुआवजे की राशि का निर्धारण किया जाएगा. किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन की ओर से जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा और वे अपनी फसलों को फिर से उगा सकेंगे.

