बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बिहार जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को दोपहर 12:30 बजे मुजफ्फरपुर जिले के रतवारा चौक में जनसभा करेंगे और फिर दोपहर ढाई बजे दरभंगा के बहेड़ी में जनसभा करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य पर भरोसा जताते हुए उनकी पार्टी ने उन्हें बिहार चुनाव का सह प्रभारी बना रखा है।
वैसे बिहार चुनाव के कैंपेनिंग में यूपी के नेताओं का बोलबाला नजर आ रहा है। केवल केशव प्रसाद मौर्य ही नहीं सीएम योगी भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं महागठबंधन की तरफ से सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बिहार चुनाव में कूद चुके हैं। बता दें कि चुनावी रैली से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर हमलावर हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के दोनों युवा नेता चुनावी मैदान से दूर, आराम फरमा रहे हैं।
साथ ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में आजादी से जलेबी छान रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव 2030 के चुनावों की तैयारी के लिए आराम से सोए हुए हैं। वहीं राजद प्रत्याशी की गिरफ्तारी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डकैती के मामले में प्रत्याशी की गिरफ्तारी कोई हैरानी की बात नहीं। यह उनकी संस्कृति है। बिहार को तेजस्वी यादव ने लूटा और देश को कांग्रेस ने लूटा।
केशव प्रसाद मौर्य की ये बातें बिहार चुनाव के दौरान उनके सारथी के रूप में उनकी भूमिका को और भी स्पष्ट करती हैं। उनकी ये बातें विपक्ष पर हमला करने के साथ-साथ बिहार के मतदाताओं को भी आकर्षित करने के लिए हैं।