दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह एक तगड़ा झटका है. 27 साल का एक खिलाड़ी बचे मैच में टीम की कमान संभालेगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है. पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 328 रन से अपने नाम किया था. वहीं, दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से शुरू होगा.
स्वदेश लौटेंगे कप्तान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया, ‘कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी. चोट की गंभीरता की जांच करने के लिए वह स्वदेश लौटेंगे. इस वजह से दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.’ बोर्ड ने बताया कि महाराज की जगह सेनुरन मुथुसामी की टीम में शामिल किया गया है.
27 साल के इस खिलाड़ी को कमान
वहीं, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कमान 27 साल के ऑलराउंडर वियान मुल्डर संभालेंगे. युवा गेंदबाजों को मौका देने के लिए लुंगी एनगिडी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. नियमित कप्तान टेंबा बावुमा की चोट की वजह से केशव महाराज को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई थी. केशव महाराज के लिए बुलावायो में खेला गया पहला टेस्ट बतौर कप्तान और खिलाड़ी यादगार रहा. दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की अबतक की सबसे बड़ी जीत (328 रन) दर्ज की. वहीं, केशव महाराज ने टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे किए. टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने.
पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत
पहला टेस्ट बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स पार्क में 28 जून से 1 जुलाई के बीच खेला गया था. यह टेस्ट चौथे दिन दूसरे सत्र में समाप्त हुआ था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 418 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी में 251 पर सिमट गई. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 369 रन बनाए और पहली पारी में मिले 167 रन की बढ़त की आधार पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 208 रन पर सिमट गई और 328 रन से मैच हार गई. दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से बुलावायो में ही खेला जाएगा.
Opposition mounts attack on govt over G-Ram-G bill, says rights will be diluted
“In an expenditure of `10,000 crore, the distribution of 60:40 Centre-State spending would be `6,000 crore and `4,000…

