मिर्जापुर. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अस्थायी टोल प्लाजा को हटाने की मांग की. पत्र में कहा कि फास्ट ट्रैक के बिना टोल प्लाजा पर आम जनता से टोल टैक्स लिया जा रहा है. 22 किलोमीटर क्षेत्र में दो टोल प्लाजा से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग स्थित अहरौरा और नारायणपुर पर दो टोल प्लाजा लगे हैं. अनुप्रिया ने एक टोल प्लाजा हटाने की मांग रखी है.पत्र में अनुप्रिया पटेल ने लिखा, ‘संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनता की ओर से यह मामला संज्ञान में लाया गया है कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थायी टोल प्लाजा बनाया गया है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को फोर लेन बनाते समय टोल प्लाजा को बनाने का उल्लेख नहीं किया गया था. कुछ ही कलोमीटर की दूरी पर एक और टोल प्लाजा होने के बावजूद भी भ्रामक सूचना देकर इस अस्थायी टोल प्लाजा का अतिरिक्त निर्माण कर टोल से गुजरने वाले वाहनों से वसूली जनहित में बिल्कुल उचित नहीं है.’केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ‘आपसे अनुरोध है कि जनहित में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास बने अस्थायी टोल के निर्माण की जांच कराकर संबंधित को उसे हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करें..’FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 22:26 IST
Govt ‘fully committed’ to protecting Aravallis, Cong spreading lies: Environment Minister Bhupender Yadav
According to the Supreme Court’s directions, he said, no new mining leases will be granted in the Aravalli…

