केले की ऑर्गेनिक खेती से बदली किसान की किस्मत, अब सालाना लाखों में हो रही कमाई, जानें ये तरिका

admin

रक्षाबंधन पर बढ़ गई है थकान? चेहरा लग रहा बेजान, 10 मिनट में ऐसे निखारें स्किन

Last Updated:August 09, 2025, 17:08 ISTकेले की खेती कर रहे किसान आनंद मौर्य ने लोकल18 से कहा कि केले की खेती करीब हम 5-6 सालों से कर रहे हैं. इस समय हमारे पास करीब एक एकड़ G9 कंपनी का abc केला लगा है, जो की जैविक विधि से इसकी खेती कर रहे हैं. जिसमें…और पढ़ेंआज के समय में किसान ऑर्गेनिक विधि से फल और सब्जियों की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान में अधिकतर खेती में रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाइयों का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है. किसान फसलों को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए इन रासायनिक पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं. इससे बाजार और लोगों की जरूरतें तो पूरी हो रही हैं. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। लोग इन उत्पादों का सेवन कर रहे हैं जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है.

इस बीच, जिले के एक किसान ने बागवानी के साथ ऑर्गेनिक केले की खेती शुरू की है. इस प्राकृतिक खेती से वह अच्छा मुनाफा कमा रहा है. उसके द्वारा उगाए गए केले न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं ऑर्गेनिक खेती से किसान रासायनिक खादों पर होने वाले खर्च से भी बच रहे हैं. साथ ही प्राकृतिक तरीके से उगाए गए उत्पादों की बाजार में अच्छी मांग है. इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिल रहा है.

3 लाख रुपये का मुनाफा
इस किसान ने ऑर्गेनिक विधि से केले की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा हो रहा है. जिसके लिए कई सालों से केला की खेती कर लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के पलहरी गांव के रहने वाले किसान आनंद मौर्य ने अन्य फसलों के साथ-साथ केले की खेती की शुरुआत की. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ आज करीब एक एकड़ में केले की खेती कर एक फसल पर ढाई से तीन लाख रुपए मुनाफा हों रहा हैं

G9 कंपनी का abc केला लगाकेले की खेती कर रहे किसान आनंद मौर्य ने लोकल18 से कहा कि केले की खेती करीब हम 5-6 सालों से कर रहे हैं. इस समय हमारे पास करीब एक एकड़ G9 कंपनी का abc केला लगा है, जो की जैविक विधि से इसकी खेती कर रहे हैं. जिसमें लागत करीब एक एकड़ में 60 से 65 हजार रुपये आती है. वहीं मुनाफा करीब हमें ढाई से 3 लाख रुपये तक हो जाता है. जैविक विधि द्वारा तैयार केला। अन्य केले के मुकाबले काफी मीठा और काफी स्वादिष्ट होता है. जिससे यह अच्छे रेट में जाता है. वहीं जैविक विधि से केले की खेती से किसान काफी लाभ कमा सकते हैं.

1 एकड़ में 60 हजार रुपये का खर्चऑर्गेनिक -फल या अनाज यूं ही महंगे नहीं होते हैं.ऑर्गेनिक खेती में इस्तेमाल होने वाली खाद और कीटनाशक कैमिकल्स की तुलना में महंगे आते हैं. इनका इस्तेमाल कर के की गई खेती भी महंगी पड़ती है. इसलिए हमने केमिकल मुक्त सब्जियों व फलों की खेती कर रहे हैं. इस समय जो हमारा केला लगा है. इसमें किसी प्रकार का कोई रासायनिक दवाओं या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल हमने नहीं किया है. जैविक खादो क़े प्रयोग से केले की अच्छी पैदावार होती है.Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 17:08 ISThomeagricultureकेले की ऑर्गेनिक खेती से बदली किसान की किस्मत,अब सालाना लाखों में हो रही कमाई

Source link