Last Updated:May 06, 2025, 23:30 ISTBanana farming tips : केले की सबसे अच्छी प्रजाति G9 हैं. इसके एक पेड़ में कई दर्जन फल निकलते हैं. किसान भाई ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर अनुदान हासिल कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया नि:शुल्क है.X
केले की फसलहाइलाइट्सकेले की खेती के लिए G9 प्रजाति सबसे अच्छी है.किसानों को 30,738 रुपये का अनुदान मिलेगा.पंजीकरण नि:शुल्क और ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर है.Banana Farming/अमेठी. केले की खेती करने के बारे में सोच रहे किसान भाई बिना देरी किए इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया गया है. अमेठी जिले में हर साल की तरह इस बार भी केला किसानों को अच्छा अनुदान दिया जा रहा है. इस बार किसानों को अच्छी प्रजाति का केले उगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. केले की खेती की सबसे अच्छी प्रजाति टिश्यू कल्चर की होती है, जिसे g9 भी कहते हैं. इसके एक पेड़ में कई दर्जन केले आसानी से निकल आते हैं. इससे किसानों को लाखों रुपये का फायदा होता है.
चाहिए ये कागजात
केले की खेती में किसानों को पानी का विशेष ध्यान का रखना होता है. गर्मी में सिंचाई दो से तीन बार करनी होती है. केले की खेती के लिए विभाग की तरफ से भी 30,738 रुपये का अनुदान दिया जाता है ताकि किसानों को आर्थिक समस्या न हो और वे अच्छी तरह से खेती कर सकें. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका पंजीकरण शुरू हो गया है. अमेठी का कोई भी किसान केले की खेती के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ कृषि भवन स्थित उद्यान कार्यालय पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा. आवेदन का सत्यापन कर अनुदान की राशि काइन डीपीटी के माध्यम से दी जाएगी.
जिले के उद्यान निरीक्षक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि केले की खेती से किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है. g9 की प्रजाति इस वक्त सबसे अच्छी वैरायटी साबित हो रही है. किसानों को इससे अधिक मुनाफा हो रहा है. किसान भाई अपना पंजीकरण कर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर इसका लाभ ले सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरीके से नि:शुल्क है.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeagricultureकेला किसानों के लिए सरकार ने खोला पिटारा, बांट रही बंपर अनुदान, करें अप्लाई