Sports

केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास| Hindi News



KL Rahul Fastest Century: नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का रौद्र रूप देखने को मिला है. केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में शतक जड़ दिया. केएल राहुल के वनडे करियर का यह सातवां शतक है. केएल राहुल ने इस तूफानी शतक के साथ ही वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है.
केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्डकेएल राहुल वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल ने 62 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड कप में अपने ही कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था. हालांकि अब केएल राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में केएल राहुल 64 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के जमाए. 
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. केएल राहुल – 62 गेंदों में शतक (विरुद्ध नीदरलैंड), 2023*
2. रोहित शर्मा – 63 गेंदों में शतक (विरुद्ध अफगानिस्तान), 2023
3. वीरेंद्र सहवाग – 81 गेंदों में शतक (विरुद्ध बरमूडा), 2007
4. विराट कोहली – 83 गेंदों में शतक (विरुद्ध बांग्लादेश), 2011
केएल राहुल ने जमकर मचाई तबाही 
केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनाई. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा.
400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया
अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी. अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और वर्ल्ड कप में पहली शतकीय पारी है. वह तब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिये 71 गेंद में 100 रन बना लिए थे और भारत बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहा था. इस 28 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई और उन्हें राहुल के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. अय्यर की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका जोखिम से बचना रहा. वह स्पिन को आमतौर पर अच्छी तरह खेलते हैं, लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी दिखती है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से बखूबी देखा जा सकता है.



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top