दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने एक-एक पायदान की छलांग के साथ ICC टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पांचवां और चौथा स्थान हासिल किया है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 90 रनों की बदौलत ICC टी20 बैटिंग रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है.
केएल राहुल ने ICC रैंकिंग में मचाया धमाल
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में 80 रन बनाने के बाद मोहम्मद रिजवान से छह अंक पीछे हैं, लेकिन उन्हें भी एक पायदान का मुनाफा हुआ है, जिससे वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. यहां भी भारत ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम की थी.
रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, जिन्होंने भारत के खिलाफ 152 रन बनाए थे, उनको तीन स्थानों का फायदा हुआ है, जिससे वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव 24 पायदान चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर
पाकिस्तान के फखर जमान बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदानों की छलांगों के साथ 35वें स्थान पर आ गए हैं. इस नई ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं.
दूसरी तरफ, भारत के खिलाफ सीरीज में चार विकेट लेने वाले मिशेल सेंटनर को गेंदबाजी रैंकिंग में 10 स्थानों का लाभ मिला है, जिससे वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 19वें तो दीपक चाहर 40वें स्थान पर मौजूद हैं.
FSSAI launches egg safety drive after ‘nitrofurans presence’ triggers uproar
NEW DELHI: India’s food safety regulator, Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), has started collecting egg…

